तलाक के बाद दोबारा प्यार के लिए तैयार है युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा
मुंबई: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपने तलाक को लेकर बीते दिनों सुर्खियों में थे। पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के साथ उन्होंने तलाक ले लिया है। दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली है। तलाक के बाद दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में अब आगे बढ़ गए हैं। युजवेंद्र चहल को नया लाइफ पार्टनर मिल गया है। वह आरजे महवश के साथ वक्त बिता रहे हैं। दोनों अक्सर स्पॉट किए जाते हैं और अक्सर एक साथ देखे जाते हैं, तो वहीं धनश्री वर्मा ने भी नए पार्टनर की तलाश शुरू कर दी है।
धनश्री वर्मा ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल लाइफ और निजी जिंदगी से जुड़ी ढेर सारी बातें की। उन्होंने बताया कि वह इस समय सबसे ज्यादा फोकस अपने काम पर कर रही हैं, लेकिन अगर उनकी लाइफ में दोबारा प्यार आता है, तो वह उससे इनकार नहीं करेंगी।
ये भी पढ़ें- ब्यूटी पेजेंट के टॉक्सिक माहौल पर रेचल गुप्ता ने लिखा पोस्ट, मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 से छिन गया ताज
बातचीत के दौरान धनश्री वर्मा ने बताया कि अगर फ्यूचर में उनकी जिंदगी में प्यार दस्तक देता है, तो वह उसके लिए तैयार हैं, उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा कहती हूं और विश्वास करती हूं कि प्यार जिंदगी का सबसे खूबसूरत पहलू है। वक्त के साथ प्यार को लेकर आपकी सोच भी बदलती है। मैं अभी अपने काम और करियर पर फोकस कर रही हूं और अपनी पर्सनल डेवलपमेंट पर ध्यान दे रही हूं।
धनश्री ने आगे यह भी कहा कि वह अपने फ्यूचर को लेकर पूरी तरह से ओपन हैं। धनश्री वर्मा के काम की अगर बात करें तो उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग डेब्यू कर लिया है। वह इस समय अपनी तेलुगू अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई है। बीते दिनों उनका एक म्यूजिक वीडियो और आइटम सॉन्ग भी सामने आया था, जिसे उनके चाहने वालों ने काफी पसंद किया था। धनश्री वर्मा पेशेवर डांसर हैं और पहले वह कोरियोग्राफर के तौर पर काम किया करती थी।