‘धुरंधर 2’ की धमाकेदार एंट्री के बाद आगे बढ़ी ‘धमाल 4’ की रिलीज
Dhamaal 4 Release Date: रणवीर सिंह की हालिया रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस कर रही है और दर्शकों में इसका जबरदस्त क्रेज बरकरार है। इसी सफलता को देखते हुए मेकर्स ने जल्दी ही ‘धुरंधर पार्ट 2’ की घोषणा भी कर दी है, जिसे ईद 2026 पर रिलीज करने की योजना है। लेकिन इसके साथ ही बड़ा असर पड़ा है अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘धमाल 4’ पर।
पहले ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट 19 मार्च 2026 तय थी। इस दिन यश की ‘टॉक्सिक’ भी रिलीज हो रही थी, और अब ‘धुरंधर 2’ के जुड़ जाने से तीन बड़ी फिल्मों का महाक्लैश होने वाला था। लेकिन धुरंधर की ऐतिहासिक सफलता देखने के बाद अजय देवगन और उनकी टीम ने समझदारी भरा निर्णय लेते हुए फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने ‘धमाल 4’ को मई 2026 तक पोस्टपोन करने का फैसला किया है ताकि किसी भी बेवजह के क्लैश से बचा जा सके। यह कदम इंडस्ट्री में एक पॉजिटिव माहौल बनाए रखने और फिल्मों के बिजनेस को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है। सूत्रों के हवाले से बॉलीवुड हंगामा ने बताया कि अजय देवगन, आदित्य धर की इस विशाल फ्रेंचाइजी से टकराव का जोखिम नहीं लेना चाहते। धुरंधर की अपार सफलता, ऑडियंस के प्यार और इसकी मजबूत राजनीतिक कहानी को देखते हुए अजय मानते हैं कि यह फिल्म ‘क्लियर थिएट्रिकल रन’ की हकदार है।
ये भी पढ़ें- जया बच्चन विवाद पर आया आशुतोष राणा का रिएक्शन, बोले- सभी समान, सम्मान भी समान होना चाहिए
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अजय देवगन किसी भी ऐसी फिल्म के खिलाफ नहीं जाना चाहते जो आम जनता की सोच और सामाजिक मुद्दों को बड़े स्तर पर प्रभावित करती हो। उनके लिए इंडस्ट्री का ग्रोथ और फिल्म संस्कृति का संतुलन ज्यादा महत्वपूर्ण है। ‘धमाल 4’ मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की चौथी कड़ी है, जिसे इंद्र कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी हैं। नई रिलीज डेट का ऐलान जल्द किया जाएगा, लेकिन इतना तय है कि ‘धमाल 4’ अब 2026 की एक बड़ी कॉमेडी एंटरटेनर बनकर दर्शकों के सामने आएगी।