पहले संडे को कैसा रहा शाहिद कपूर की देवा का प्रदर्शन
Deva Box Office Collection Day 3: शाहिद कपूर की देवा फिल्म 85 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। फिल्म ने दो दिन के भीतर 11.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। पहले दिन फिल्म ने 5.50 करोड़ कमाए तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 6.25 करोड़ की कमाई की। फिल्म से तीसरे दिन यानी संडे को यह उम्मीद थी कि 10 करोड़ का आंकड़ा यह पार कर जाएगी। लेकिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में उम्मीद का आंकड़ा पार होगा या नहीं यह फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
सैकनिल्क ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। दोपहर 3 बजे तक फिल्म ने देशभर में तीसरे दिन यानी रविवार के दिन 2.32 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी, ऐसे में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन संडे को 10 करोड़ के पार पहुंचेगा इसकी उम्मीद कम ही जताई जा रही है। लेकिन कहा यह जा रहा है कि यह फिल्म 8 करोड़ के आसपास संडे के दिन बिजनेस कर सकती है। हालांकि फाइनल रिपोर्ट आने के बाद तीसरे दिन की कुल कमाई का असली आंकड़ा सामने आएगा।
ये भी पढ़ें- आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े के खिलाफ लखनऊ में मामला दर्ज, धोखधड़ी का है आरोप
शाहिद कपूर की फिल्म देवा तीसरे दिन अगर 10 करोड़ से अधिक की कमाई करती है तो इसकी भारत में कुल कमाई का आंकड़ा 22 करोड़ के आसपास पहुंचने की उम्मीद है और फिल्म तीसरे दिन अगर 20 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाती है, तो ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फिल्म अपना बजट वसूल लेगी। अगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तीसरे दिन से ही गिरावट देखने को मिलती है तो वीक डेज में यह गिरावट और बढ़ सकती है। ऐसे में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो कम होगा ही साथ में इसके बजट वसूल पाने की उम्मीद पर भी पानी फिर सकता है। फिल्म की कहानी को दर्शक पसंद कर रहे हैं। लेकिन सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ देखने को नहीं मिल रही है। थिएटर ऑक्युपेंसी के रिपोर्ट भी निराशाजनक सामने आई है। ऐसे में बॉलीवुड की फ़िल्में और उनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस समय चिंता का विषय बना हुआ है।