श्वेता तिवारी (फोटो- सोशल मीडिया)
Shweta Tiwari Birthday Special Story: टीवी की चर्चित और दिग्गज एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 4 अक्टूबर को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जन्मीं श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की और ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई। प्रोफेशनली उन्होंने खुद को साबित किया, लेकिन निजी जिंदगी में श्वेता को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
श्वेता तिवारी ने 1998 में अभिनेता राजा चौधरी से शादी की। इस शादी से उन्हें बेटी पलक तिवारी हुई, जो अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं और सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं। लेकिन 2007 में श्वेता और राजा का रिश्ता टूट गया और दोनों तलाकशुदा हो गए। श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए।
इसके बाद श्वेता ने अभिनेता अभिनव कोहली से शादी की। शादी से पहले तीन साल तक दोनों डेटिंग कर चुके थे। इस रिश्ते से उनका बेटा रेयांश कोहली हुआ। हालांकि, धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते में खटास बढ़ गई और 2019 में श्वेता ने अभिनव पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसी साल दोनों का तलाक हो गया।
एक इंटरव्यू में श्वेता ने खुलासा किया कि उन्हें अपने पार्टनर से कई बार धोखा मिला। उन्होंने कहा कि पहली बार जब आपको कोई चीट करता है, तो यह बहुत बुरा लगता है। आप रोते हैं, बुरा महसूस करते हैं। लेकिन धीरे-धीरे मैंने यह सीख लिया कि इसे अपने ऊपर हावी नहीं होने दूंगी। अब मुझे अगर कोई हर्ट करता है तो मैं बहुत ही सिंपली उससे डिटैच हो जाती हूं।
श्वेता तिवारी की करियर की सबसे बड़ी पहचान ‘कसौटी जिंदगी की’ रही, जिसमें प्रेरणा का रोल उन्हें सशक्त और मजबूत महिला के रूप में पेश करता है। इसके अलावा उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया और बिग बॉस में अपनी जीत के जरिए अपनी लोकप्रियता को और बढ़ाया।
ये भी पढ़ें- विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने की सगाई ! फैंस को अब आधिकारिक घोषणा का इंतजार
आज श्वेता तिवारी अपने दोनों बच्चों पलक तिवारी और रेयांश तिवारी की जिम्मेदारी अकेले निभा रही हैं। प्रोफेशनली और पर्सनली दोनों ही क्षेत्रों में उनका सफर चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन उन्होंने हर मुश्किल का सामना हिम्मत, धैर्य और सशक्तता के साथ किया। श्वेता का जीवन साबित करता है कि संघर्ष के बावजूद भी एक महिला अपने बच्चों और करियर दोनों में संतुलन बनाए रख सकती है।