Kalki 2 से बाहर होने के बाद दीपिका का बड़ा ऐलान
Deepika Padukone Upcoming Film King: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने वर्क कल्चर को लेकर आवाज उठाई थी। इस वजह से उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट चली गई। हाल ही में मेकर्स ने ऐलान किया कि वह प्रभास के साथ कल्कि 2898 एडी के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। इससे पहले भी दीपिका संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से बाहर हो चुकी थीं।
दीपिका पादुकोण ने अब इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने शाहरुख खान के साथ अपनी अगली फिल्म किंग का ऐलान कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शाहरुख खान का हाथ पकड़े हुए एक तस्वीर शेयर की और बताया कि उन्होंने किंग की शूटिंग शुरू कर दी है।
दीपिका पादुकोण ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि 18 साल पहले ओम शांति ओम की शूटिंग के दौरान शाहरुख से उन्होंने जो पहला सबक सीखा था, वही आज तक उनकी ज़िंदगी और करियर का हिस्सा है। फिल्म बनाने का अनुभव और जिन लोगों के साथ आप इसे बनाते हैं, वही सबसे अहम होते हैं, फिल्म की सफलता से भी ज्यादा। दीपिका ने खुशी जताई कि अब वह शाहरुख के साथ छठी बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं।
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी के साथ-साथ फिल्म में अभिषेक बच्चन, सुहाना खान, रानी मुखर्जी और अभय वर्मा भी नजर आएंगे। दीपिका का रोल भले ही कैमियो हो, लेकिन मेकर्स के अनुसार यह फिल्म की कहानी के लिए बेहद अहम है। दीपिका की इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया। एक यूज़र ने लिखा कि आप हमेशा बेस्ट रहें, कोई भी मंदी आपको छू नहीं सकती। वहीं रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी के पोस्ट पर प्यारा कमेंट करते हुए लिखा कि बेस्टेस्ट बेस्टीज।
दीपिका के कल्कि 2 से बाहर होने पर निर्देशक नाग अश्विन ने कहा था कि जो हो गया उसे आप बदल नहीं सकते, लेकिन आगे क्या होगा यह आप तय कर सकते हैं। अब दीपिका का किंग से जुड़ना इसी नए सफर की शुरुआत माना जा रहा है। दीपिका पादुकोण के लिए यह साल चुनौतियों और नए मौकों से भरा हुआ लग रहा है। कल्कि 2 को छोड़ने के बावजूद उन्होंने फैंस को साफ संदेश दिया है कि उनके लिए रिश्ते और काम का अनुभव ही सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।