L&T चेयरमैन के बयान पर भड़कीं दीपिका पादुकोण (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपका पादुकोण अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस L&T कंपनी के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन के कर्मचारियों की वर्क टाइमिंग को लेकर दिए एक बयानों से काफी भड़क गई हैं और अब एक्ट्रेस ने इस बयान के खिलाफ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी राय रखी है।
दरअसल, L&T कंपनी के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन ने हाल ही में अपने कर्मचारियों की वर्क टाइमिंग को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जो बेहद अजीबो गरीब है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए। अब उनका ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
चेयरमैन ने अपने बयान में कही ये बातें
चेयरमैन ने अपने बयान में कहा है कि “आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक देख सकते हैं? चलिए, ऑफिस जाइए और काम करना शुरू कर दीजिए।” उन्होंने आगे कहा कि ”अगर उनके लोग रविवार को काम करते हैं तो इससे उन्हें काफी खुशी होती है।” सिर्फ इतना ही नहीं, उनका कहना ये भी है कि वो खुद संडे के दिन भी काम करते हैं। इसलिए कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए। हालांकि, चेयरमैन अपने इस बयान की वजह से इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में आ गए हैं।
आपको बता दें, इससे पहले एक दफा आईटी कंपनी इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने भी ऐसा ही बयान दिया था और उनका कहना था कि युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के हालिया बयान के खिलाफ अपनी राय दी है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये कर्मचारियों से हर दिन काम करवाने की मांग का विरोध किया. pic.twitter.com/kxs01z9g0d
— GARIMA SINGH (@azad_garima) January 9, 2025
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दीपिका पादुकोण ने शेयर किया पोस्ट
वहीं L&T चेयरमैन के इस बयान को सुनकर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि, ”एक ऐसा आदमी, जो इतने बड़े पद पर बैठा है, उसका इस तरह का बयान देने काफी हैरान करने वाला है।” दीपिका ने अपने इस पोस्ट में एक हैशटैग भी इस्तेमाल किया है, जो कि #metalhealthmatters है। यानी दीपिका इस हैशटैग के जरिए ये बताना चाहती हैं कि व्यक्ति के लिए मेंटल हेल्थ बेहद जरूरी है। इसलिए हफ्ते में एक लीव जरूर मिलाना है।