साई पल्लवी और दीपिका पादुकोण (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Kalki 2898 AD Sequel: साल 2024 साउथ सिनेमा के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ और प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। खासतौर पर नाग अश्विन के निर्देशन में बनी ‘कल्कि 2898 एडी’ ने माइथोलॉजी और साइंस फिक्शन के अनोखे मेल से दर्शकों को चौंका दिया था। करीब 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर भारत की सबसे बड़ी फिल्मों में अपनी जगह बना ली।
दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण अब ‘कल्कि 2’ का हिस्सा नहीं होंगी। पहले पार्ट में सुमति के किरदार में नजर आईं दीपिका को मेकर्स ने कुछ कारणों के चलते फिल्म से बाहर कर दिया है। दीपिका के अलग होते ही यह सवाल उठने लगा कि आखिर उनके किरदार को कौन निभाएगा। बीते कुछ समय में इस रोल के लिए कीर्ति सुरेश और श्रीलीला जैसे नाम भी सामने आए, लेकिन अब चर्चा एक नई और बेहद मजबूत एक्ट्रेस पर आकर टिक गई है।
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, साई पल्लवी को दीपिका पादुकोण की जगह कास्ट किए जाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। साई पल्लवी पिछले कुछ सालों में साउथ सिनेमा की सबसे पॉपुलर और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शामिल हो चुकी हैं। खास बात यह है कि वह भारत की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही ‘रामायण’ का भी हिस्सा हैं, जिसका कुल बजट करीब 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
‘रामायण’ में साई पल्लवी मां सीता की भूमिका निभा रही हैं, जबकि रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। ऐसे में अगर साई पल्लवी ‘कल्कि 2’ में सुमति का रोल निभाती हैं, तो यह फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकता है। हालांकि, फिलहाल इस कास्टिंग को लेकर मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें- O Romeo Fees: ‘ओ रोमियो’ के लिए शाहिद कपूर की तगड़ी डील, तृप्ति डिमरी की फीस रही काफी कम
वहीं ‘कल्कि 2’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट लगातार बढ़ती जा रही है। पहले पार्ट में अमिताभ बच्चन ने 83 साल की उम्र में जिस तरह का एक्शन दिखाया था, उसने सभी को हैरान कर दिया था। वहीं कमल हासन का सुप्रीम यास्किन वाला किरदार दूसरे पार्ट में और भी दमदार होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘कल्कि 2’ की शूटिंग फरवरी 2026 से शुरू हो सकती है और फिल्म के 2028 तक रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है।