दीपिका पादुकोण और इला अरुण (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Vedaaranya Heritage and Healing Festival 2026: राजस्थान के ऐतिहासिक शहर रामगढ़ शेखावाटी में 22 से 26 जनवरी 2026 तक वेदारण्य हेरिटेज एंड हीलिंग फेस्टिवल का 10वां संस्करण आयोजित किया गया। इस आयोजन को वीएचएएच फेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। यह महोत्सव संस्कृति, विरासत, कला और मानसिक-शारीरिक उपचार की अवधारणा को एक मंच पर लाने के लिए जाना जाता है।
दरअसल, इस फेस्टिवल का आयोजन श्रुति फाउंडेशन की यूनिट मोहर (रामगढ़ में विरासत और कला का संग्रहालय) द्वारा किया गया। इसमें यूनेस्को, आईएनटीएसी शेखावाटी चैप्टर, राजस्थान पर्यटन विभाग, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग और एसडीएम मेमोरियल स्कूल, रामगढ़ का सहयोग रहा। शेखावाटी को भारत के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से समृद्ध क्षेत्रों में गिना जाता है, जो संस्कृत शिक्षा और आयुर्वेदिक चिकित्सा के लिए भी प्रसिद्ध रहा है।
रामगढ़ शेखावाटी को कभी भारत का दूसरा काशी कहा जाता था। ऐतिहासिक रूप से यह शहर बेहद समृद्ध रहा है। साल 1900 में यहां की प्रति व्यक्ति आय को दुनिया में सबसे अधिक माना जाता था। इस महोत्सव को यूनेस्को, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय, इंक्रेडिबल इंडिया और राजस्थान फाउंडेशन का समर्थन भी प्राप्त है।
खास बात ये है कि इस वर्ष फेस्टिवल की थीम ‘Women in Heritage’ रखी गई थी। उद्घाटन सत्र में यूनेस्को का एक विशेष पैनल आयोजित हुआ था, जिसका नेतृत्व दक्षिण एशिया के यूनेस्को प्रमुख टिम कर्टिस ने किया और संचालन डॉ. अलका पांडे ने किया। इस पैनल में राजकोट की महारानी रानीसा कादंबरी जडेजा, मशहूर संगीतकार और अभिनेत्री इला अरुण, लेखिका व रंगमंच कलाकार डॉ. रमा पांडे सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुई थीं।
ये भी पढ़ें- ब्रेकअप की अफवाहों के बीच रिया चक्रवर्ती संग तारा सुतारिया ने ढाया कहर, वायरल हुआ VIDEO
वहीं, महोत्सव के दौरान इला अरुण ने बॉलीवुड में महिलाओं के अधिकारों और काम के घंटों पर भी खुलकर अपनी राय रखी। इसके साथ ही उन्होंने बातचीत में दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर बात की और इस दौरान इला ने कहा कि समय पर काम खत्म करना और प्रोफेशनल होना बेहद जरूरी है। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने जोर दिया कि आराम सभी के लिए आवश्यक है और सही टाइम मैनेजमेंट से काम का बोझ कम किया जा सकता है।