पंकज त्रिपाठी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। हालांकि, मां बनने के बाद एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में बेहद कम एक्टिव रहती हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा से फिल्मों की शूटिंग के लिए सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट में काम करने की मांग रखी, जिसके बाद यह मुद्दा पूरे बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गया।
दरअसल, दीपिका की इस पहल को अब इंडस्ट्री के कई बड़े नामों का समर्थन मिल रहा है। अजय देवगन और मणिरत्नम के बाद अब मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी इस मांग की सराहना की है और कहा कि हर कलाकार को विनम्रता से ‘ना’ कहना सीखना चाहिए।
पंकज त्रिपाठी ने की शिफ्ट टाइमिंग पर बात
पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पहले ‘नहीं’ कहना मुश्किल लगता था, लेकिन अब वह इसकी प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हर किसी को अपनी सीमाएं तय करनी चाहिए और समझना चाहिए कि कहां पर एक विनम्र ‘ना’ बोलना ज़रूरी है।”
अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए पंकज बोले, “पहले काम में इस कदर उलझा रहता था कि 16-18 घंटे तक सेट पर काम करना पड़ता था। कभी-कभी तो ऐसा लगता था जैसे एक्टर सेट से जा चुका है, बस शरीर काम कर रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि अब वह विनम्रता के साथ कह देते हैं, “जो तय किया था, वह पूरा हो गया, अब बाकी का काम कल करेंगे।”
इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी ने बातचीत में यह भी जोर दिया कि सीमाएं और समय तय करना सिर्फ अभिनय के क्षेत्र में नहीं, बल्कि जीवन के हर हिस्से में जरूरी है।
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर की ‘धूम 4’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
फिल्ममेकर मणिरत्नम ने भी किया सपोर्ट
इस मुद्दे पर दिग्गज फिल्ममेकर मणिरत्नम ने भी दीपिका पादुकोण का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने मीडिया बातचीत में उन्होंने कहा, “यह मांग बिल्कुल सही है। मुझे खुशी है कि दीपिका जैसी अभिनेत्री इस पर बात कर रही हैं। एक फिल्ममेकर के तौर पर हमें कास्टिंग करते समय इन चीजों को ध्यान में रखना चाहिए। यह कोई असामान्य मांग नहीं है, बल्कि एक ज़रूरी कदम है, जिसे समझकर उस दिशा में काम करना चाहिए।”
हालांकि, दीपिका पादुकोण की ये पहल इंडस्ट्री में काम के घंटे और कलाकारों के स्वास्थ्य को लेकर एक सकारात्मक बदलाव की शुरुआत मानी जा रही है।