
‘दे दे प्यार दे 2’ का जोरदार धमाका
De De Pyaar De 2 Box Office Collection: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। रिलीज़ के दो दिनों के भीतर ही फिल्म ने 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो निर्माताओं के लिए बड़ी राहत की बात है। दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से अच्छे रिव्यू मिलने का सीधा असर फिल्म की कमाई पर दिखाई दे रहा है।
फिल्म ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जिसे एक मजबूत शुरुआत माना जा रहा है। दूसरे दिन कलेक्शन में बढ़त देखने को मिली और शनिवार को फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि आधिकारिक आंकड़े अभी नहीं आए हैं, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक फिल्म ने दो दिनों में कुल 21 करोड़ रुपये जमा कर लिए हैं। वीकेंड पर फिल्म की परफॉर्मेंस और भी मजबूत रहने की उम्मीद है।
‘दे दे प्यार दे 2’ की सफलता का फायदा अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह को सीधे तौर पर मिला है। शुरुआती कलेक्शन के आधार पर यह फिल्म उनके करियर की सातवीं हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन चुकी है। इससे पहले उनकी टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों में ‘दे दे प्यार दे’ (104.13 करोड़) सबसे ऊपर है। इसके अलावा ‘मरजावां’ (48.04 करोड़), ‘यारियां’ (40.01 करोड़), ‘थैंक गॉड’ (36.35 करोड़), ‘रनवे 34’ (35.49 करोड़) और ‘डॉक्टर जी’ (27.98 करोड़) प्रमुख फिल्मों में शामिल हैं।
रकुल की फिल्मोग्राफी में ‘अटैक-1’, ‘Aiyaary’ और ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ भी उनकी कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन ‘दे दे प्यार दे 2’ ने शुरुआती दो दिनों में ही इन सभी को पछाड़कर तेजी से टॉप की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। बात करें फिल्म की स्टार कास्ट की तो, इसमें अजय देवगन एक बार फिर अपने रोमांटिक-कॉमेडी अवतार में नजर आ रहे हैं। वहीं आर. माधवन और गौतमी कपूर रकुल प्रीत सिंह के ऑन-स्क्रीन माता-पिता की भूमिका निभा रहे हैं। इस बार भी कहानी जनरेशन गैप, रिश्तों के संघर्ष और कॉमिक सिचुएशन्स पर आधारित है, जिसे दर्शकों से पॉजिटिव रिएक्शन मिल रही है।
इस फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है। यह 2019 में आई सफल फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है, जिसमें तबु ने अहम भूमिका निभाई थी। पहले पार्ट की लोकप्रियता का ही असर है कि दर्शकों में दूसरे पार्ट को लेकर भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म की शुरुआती कमाई देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि ‘दे दे प्यार दे 2’ आने वाले दिनों में और भी मजबूत पकड़ बनाएगी और रकुल प्रीत के करियर के लिए यह बड़ी हिट साबित हो सकती है।






