
दुलकर सलमान की ‘कांथा’ ने दो दिन में वसूल किया बजट का एक तिहाई
जहां ‘दे दे प्यार दे 2’ हिंदी बेल्ट को टारगेट कर रही थी, वहीं ‘कांथा’ तमिल और तेलुगु ऑडियंस को लेकर आई, जिस वजह से दोनों फिल्मों के बीच कोई सीधी टक्कर नहीं देखी गई। इसके बावजूद दुलकर सलमान की फिल्म ने उम्मीद से अधिक अच्छा प्रदर्शन किया है। ओपनिंग डे पर ‘कांथा’ ने 4.35 करोड़ रुपये की शुरुआत की। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को, जब छुट्टी का फायदा भी मिला।
सैक्निल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक रात 8:05 बजे तक फिल्म ने 2.71 करोड़ रुपये कमा लिए थे। इस प्रकार दो दिनों में फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 7.06 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। हालांकि सैक्निल्क का दूसरा दिन का डेटा अभी फाइनल नहीं है, इसलिए आंकड़ों में थोड़ा बदलाव संभव है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का बजट काफी नियंत्रित बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार ‘कांथा’ लगभग 35 से 40 करोड़ रुपये की लागत में बनी है।
फिल्म ने पहले ही दिन 10.15 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली थी। इसमें दूसरे दिन का घरेलू आंकड़ा जोड़ने पर साफ है कि फिल्म दो दिन में अपने बजट का कम से कम एक तिहाई हिस्सा निकाल चुकी है। अब फिल्म के पास वीकेंड का आखिरी दिन संडे भी मौजूद है, जिससे मेकर्स को वाजिब उम्मीद है कि यह फिल्म पहले ही वीकेंड में अपने बजट का लगभग 50 फीसदी वसूल कर लेगी।
‘कांथा’ का निर्देशन सेल्वमनी सेल्वराज ने किया है। फिल्म में दुलकर सलमान के साथ ‘बाहुबली’ फेम राणा दग्गुबाती अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। लीड एक्ट्रेस के तौर पर भाग्यश्री बोरसे ने अभिनय किया है। पिछले साल दुलकर सलमान की फिल्म ‘लकी भास्कर’ को बड़ी सफलता मिली थी और अब ‘कांथा’ की शुरुआती कमाई को देखते हुए फैंस को उम्मीद है कि यह उनकी अगली बड़ी हिट साबित होगी।






