डेयरडेविल: बॉर्न अगेन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: मार्वल का दुनियाभर में क्रेज देखने को मिलता है। चाहे वह फिल्में हो या सीरीज। इसी बीच एक अपकमिंग सीरीज ‘डेयरडेविल: बॉर्न अगेन’ भी है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, सीरीज का ट्रेलर पहले जारी किया जा चुका है, जो दर्शकों भी काफी पसंद आई। ऐसे में इससे जुड़ी एक अपडेट सामने आई है, कि बस कुछ दिनों आप इस सीरीज को ओटीटी पर एंजॉय कर सकेंगेय़
दरअस, ‘डेयरडेविल: बॉर्न अगेन’ का ट्रेलर के बाद सीरीज को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई हैं। इस सीरीज में चार्ली कॉक्स को मैट मर्डॉक के किरदार में देखा जाएगा जो एक अंधे वकील हैं। वहीं ये सीरीज मार्वल फेज 5 का पार्ट है जो न्यूयॉर्क सिटी में जुर्म के खिलाफ मर्डॉक की लड़ाई को जारी रखेगा।
कहां स्ट्रीम होगी ‘डेयरडेविल: बॉर्न अगेन’
हालांकि, चार्ली कॉक्स स्टारर सीरीज ‘डेयरडेविल: बॉर्न अगेन’ के टोटल 9 एपिसोड हैं। इसी बीच अब सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ये सीरीज 4 मार्च से स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। ‘डेयरडेविल: बॉर्न अगेन’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। लेकिन पहले दो एपिसोड का प्रीमियर भारत में 4 मार्च को किया जाएगा और फिर बाकी के एपिसोड वीकली स्ट्रीम होंगी।
अगर पहले रिलीज हुए ‘डेयरडेविल: बॉर्न अगेन’ के ट्रेलर की बात करें, तो इसमें मैट मर्डॉक का फॉर्मर क्राइम बॉस विल्सन फिस्क के खिलाफ स्ट्रगल दिखाया गया है। सीरीज की कहानी फिस्क की न्यूयॉर्क शहर के मेयर बनने की ख्वाहिश पर आधारित है। जहां चार्ली कॉक्स के अलावा सीरीज में विंसेंट डी’ ऑनफ्रियो विल्सन फिस्क के तौर पर दिखाई देंगे। इसके अलावा मार्गरीटा लेविएवा, डेबोरा एन वोल, एल्डन हेंसन और जब्रीना ग्वेरा का भी सीरीज में मुख्य में नजर आएंगे।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सीरीज के स्टारकास्ट
आपको बता दें, ‘डेयरडेविल: बॉर्न अगेन’ की स्टार कास्ट में निक्की एम. जेम्स, गेनेया वाल्टन, आर्टी फ्रौशन है। साथ ही क्लार्क जॉनसन, माइकल गैंडोल्फिनी, एयलेट ज़्यूरर, जॉन बर्नथल है। इसके अलावा विल्सन बेथेल और जेरेमी अर्ल जैसे अन्य कलाकार भी शामिल हैं।