बिग बॉस 19: अशनूर कौर को लेकर हुआ विवाद, आपस में भिड़े अमाल और अभिषेक
Amal Malik Abhishek Bajaj Fight: टीवी का मशहूर और विवादों से भरा रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस समय अपने जबरदस्त टास्क और ट्विस्ट की वजह से काफी चर्चा में है। इस शो में दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ ड्रामा, लड़ाई-झगड़े और जबरदस्त बहस देखने को मिलती हैं। इस बार भी शो के अंदर घरवालों के बीच बहस देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
जियो हॉटस्टार द्वारा जारी प्रोमो वीडियो में अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच तीखी बहस और झगड़ा होता हुआ नजर आ रही है। यह झगड़ा कैप्टेंसी टास्क के दौरान हुआ, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गाली-गलौच करने के साथ ही शारीरिक रूप से भी भिड़ गए। इस पूरे विवाद की वजह अशनूर कौर से जुड़ा एक कमेंट था।
If you 🫵 can’t take it don’t even try to instigate it cause then I started you can’t able to handle it.
🥱
Once again sympathy rejected. Bro time to taste your own medicine now !#BiggBoss19#AbhishekBajaj se panga not changa for jamal #AbhiNoor pic.twitter.com/ulmPebYve0 — Sneha 🦋 (@loading_drama) October 2, 2025
दरअसल, अमाल ने अशनूर के जरिए अभिषेक को कुछ ऐसा बोला, जिसे सुन वह उन पर भड़क उठे। दोनों के बीच हुई बहस इतनी तेज हो गई, कि घर के बाकी सदस्यों को उन्हें रोकना पड़ा। घरवालों की कई कोशिशों के बावजूद भी अभिषेक और अमाल की लड़ाई नहीं रुकी, और आखिर में बिग बॉस को टास्क ही रद्द करना पड़ा।
प्रोमो में Amaal ने Ashnoor Kaur पर टिप्पणी की, जिसके बाद Abhishek Bajaj आग बबूला हो गया और दोनों के बीच बहस बढ़कर धक्का-मुक्की तक चली। बिग बॉस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
ये भी पढ़ें- काजोल के साथ गंदी हरकत पर भड़के लोग, दुर्गा पंडाल में गार्ड पर बदतमीजी का आरोप
इस झगड़े की शुरुआत तब हुई जब अमाल मलिक ने अशनूर को लेकर अभिषेक पर एक तंज कसा, जिसमें उन्होंने कहा कि जब भी अभिषेक कुछ बोलते हैं, तो अशनूर को ऐसा लगता है जैसे वह भौंक रहा हो। इस बात से अभिषेक भड़क उठते हैं और शब्दों के जरिए उनके तंज का पलटवार करते हैं। इस बीच उनकी बीच की यह तकरार हाथापाई का रूप ले लेती है, जिससे घर का माहौल बेहद तनावपूर्ण हो जाता है।
बिग बॉस से जुड़े अन्य सोर्स के मुताबिक, इस लड़ाई के बाद बिग बॉस कैप्टेंसी टास्क को रोक देते हैं और उसी समय फरहाना भट्ट को एक हफ्ते के लिए कैप्टन बनाए जाने का फैसला लेते हैं।