गोविंदा की अवतार फिल्म को लेकर पहलाज निहलानी ने किया बड़ा खुलासा
Pahlaj Nihalani Talks About Govinda: दिग्गज फिल्म मेकर पहलाज निहलानी ने गोविंदा की पोल खोल दी है। गोविंदा ने कुछ समय पहले बताया था कि उन्हें हॉलीवुड की फिल्म अवतार ऑफर हुई थी, लेकिन अब पहलाज ने बताया है कि गोविंदा को लेकर वो अवतार नाम की एक फिल्म बना रहे थे, जो गोविंदा की वजह से ही बंद करनी पड़ी। पहलाज ने बताया की फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी थी, फिल्म के डायलॉग सीन लगभग कंप्लीट हो गए थे। लेकिन फिल्म उन्हें बीच में ही बंद करनी पड़ी। पहलाज ने बताया है कि यही कारण है कि गोविंदा की उम्दा कलाकारी के बावजूद निर्माता उन्हें साइन करने से हिचकिचाते हैं।
ई टाइम्स के साथ बातचीत में पहलाज निहलानी ने बताया की गोविंदा के साथ मैंने ‘अवतार’ नाम की एक फिल्म शुरू की थी। लेकिन इसका जेम्स कैमरून की अवतार से कोई संबंध नहीं था। हमने फिल्म का लगभग 40% हिस्सा शूट कर लिया था। गोविंदा की फिल्म ‘शोला और शबनम’ बना चुके पहलाज ने बताया कि फिल्म की कुछ हिस्सों की शूटिंग के बाद गोविंदा बीमार पड़ गए और उसके बाद फिल्म बंद करनी पड़ी। बाद में हमने ‘रंगीला राजा’ नाम की फिल्म बनाई। वह मेरे इंस्टिंक्ट के खिलाफ थी, मुझे आज भी उस फिल्म को बनाने का पछतावा है।
ये भी पढ़ें- Adhi Dha Song को बैन करने की मांग, बॉडी पर तेल और स्कर्ट खोलकर डांस, यूजर्स बोले घिनौना है ये
बातचीत के दौरान पहलाज निहलानी ने बताया कि अवतार फिल्म की कहानी बेहद जबरदस्त थी, वह एक युवा नेता की कहानी थी, जिसके बैकड्राप में फुटबॉल के खेल को भी रखा गया था। इसके बाद पहलाज निहलानी ने कहा कि गोविंद एक बेहतरीन कलाकार हैं, लेकिन उनकी हरकतों की वजह से निर्माता उन्हें फिल्म के लिए साइन करने में हिचकिचाते हैं। पहलाज ने गोविंदा की तारीफ भी की और बताया कि वह आज भी एक स्टार हैं, उनका स्टारडम आज भी बरकरार है। फैंस उन्हें पर्दे पर देखना चाहते हैं, लेकिन उन्हें खुद को उन लोगों से अलग करने की जरूरत है जो उन्हें गुमराह कर रहे हैं।