विक्की कौशल की छावा को कैसा मिला फर्स्ट रिव्यू
Chhaava First Review: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ कल यानी 14 फरवरी रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर फर्स्ट रिव्यू सामने आया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फिल्म का रिव्यू दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने फिल्म के बारे में क्या कुछ कहा, साल 2025 में अब तक रिलीज हुई सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुई है। अब तक आठ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। सभी फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं। इस बीच छावा फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता बनी हुई है। सवाल पूछा जा रहा है कि क्या विक्की कौशल की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों के सुख को खत्म कर पाएगी।
तरण आदर्श ने विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म को साढ़े चार स्टार दिया है। ऐसे में अंदाजा लगाना कठिन नहीं है की फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद अच्छा है। और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। विक्की कौशल की फिल्म छावा के एडवांस बुकिंग की अगर बात करें तो इसकी एडवांस बुकिंग का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है ऐसे में फिल्म को लेकर बेहतरीन दर्शन की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रम्प ने खराब किए कार्डी बी के जूते, सिंगर ने मांगा 29 लाख का हर्जाना!
ये भी पढ़ें- Rajinikanth vs Vijay Thalapathy Fans Fight: दो गुटों के फैंस के बीच टकराव में रजनीकांत का एक्शन
विक्की कौशल की फिल्म छावा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में आखिरी मुगल सम्राट औरंगजेब के साथ छत्रपति संभाजी के संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका भी अहम भूमिका में नजर आ रही है। जबकि औरंगजेब की भूमिका में अक्षय खन्ना के किरदार को भी काफी पसंद किया गया। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करेगी और 2025 में हिट फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म होगा।