
विक्की कौशल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी मचअवेडेट फिल्म ‘छावा’ को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म को दर्शकों की तरफ से भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच फिल्म के 8वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने है, तो आइए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है और टोटल कलेक्शन कितना हो गया है।
दरअसल, विक्की कौशल की फिल्म छावा में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर हैं। हालांकि, फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ते हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद अब तक फिल्म का बज बना हुआ है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, छावा ने इंडिया में 7 दिनों में अभी तक 231.28 करोड़ रुपये का कमाल कलेक्शन कर लिया है। लेकिन आज के आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है।
छावा का अब तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं पहले दिन फिल्म ने 31 करोड़, दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 48.5 करोड़ कमाई की। लेकिन इसके बाद चौथे दिन कमाई में गिरावट देखने को मिली। जिसमें 24 करोड़ कमाए। इसके बाद पाचवें दिन 25.25 करोड़, छठे दिन 32 करोड़, सातवें दिन 21.5 रुपये कमाए। साथ ही आज यानी 8वें दिन विक्की कौशल की छावा ने 11.77 करोड़ रुपये कलेक्शन किए हैं।
हालांकि, कहा जा रहा है कि फिल्म वीकेंड पर उनके करियर की सभी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बना सकती हैं। सिर्फ उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का लाइफटाइम कलेक्शन छावा के अभी तक के कलेक्शन से आगे है। उरी ने बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 2019 में 245.36 करोड़ रुपये कमाए थे।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म के स्टारकास्ट
आपको बता दें, लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म का डायरेक्शन किया है और इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आए हैं। इसके साथ ही रश्मिका मंदाना उनके साथ पहली बार स्क्रीन शेयर किया है। डायना पेंटी, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह समेत अन्य कलाकार भी अहम रोल प्ले किए हैं। वहीं फिल्म में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार में दिखाई दिए हैं। बता दें कि फिल्म को 130 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है।






