थामा और एक दीवाने की दीवानियत का कलेक्शन
Box Office Collection Report: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने जहां शानदार ओपनिंग ली थी, वहीं अब इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। लगभग 145 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म, मेडॉक फिल्म्स की बाकी फिल्मों के मुकाबले उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई। इसके विपरीत, सिर्फ 25 करोड़ रुपये में बनी मिलाप जावेरी की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ अपने कंटेंट के दम पर लोगों के दिलों में जगह बना रही है।
‘थामा’ की कहानी एक जंगल, रहस्य और अलौकिक शक्तियों के इर्द-गिर्द घूमती है। आयुष्मान खुराना फिल्म में आलोक गोयल, एक ट्रेकर की भूमिका में हैं, जो जंगल में जाते समय एक भालू के हमले से बचता है। उसकी जान बचाती है रहस्यमयी युवती ताड़का (रश्मिका मंदाना), जो असल में अमर बेतालों की प्रजाति से आती है। ताड़का के कारण उसका दुष्ट मुखिया यक्षशासन आजाद हो जाता है और कहानी इंसानों पर मंडराते खतरे की ओर बढ़ती है।
फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स, बैकग्राउंड स्कोर और आयुष्मान-रश्मिका की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा है। हालांकि, कई दर्शकों का मानना है कि कहानी के दूसरे हाफ में हॉरर और कॉमेडी का संतुलन बिगड़ जाता है, जिसकी वजह से इसका इमोशनल इम्पैक्ट कमजोर पड़ता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने 11वें दिन ₹3.00 करोड़ का बिजनेस किया, जिससे इसकी देसी कमाई ₹111.40 करोड़ तक पहुंच गई। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹151 करोड़ पार कर गया है। धीरे-धीरे फिल्म ब्रेक-ईवन की तरफ बढ़ रही है, लेकिन इसे सुपरहिट का टैग मिलना मुश्किल लग रहा है।
वहीं दूसरी तरफ मिलाप जावेरी की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दर्शकों के बीच अंडरडॉग हिट बनकर उभरी है। फिल्म में हर्षवर्धन राणे एक दबंग नेता के बेटे विक्रमादित्य के किरदार में हैं, जो अभिनेत्री अदा यानी सोनम बाजवा से दीवानगी की हद तक प्यार करने लगता है। लेकिन अदा के लिए वो सिर्फ एक और घमंडी आदमी है। कहानी में प्यार, जुनून और हिंसा का मिला-जुला तड़का दर्शकों को पसंद आ रहा है। फिल्म ने 11वें दिन ₹2.50 करोड़ कमाए हैं और अब तक इसका कुल कलेक्शन ₹57.65 करोड़ हो चुका है। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई ₹78 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है।
ये भी पढ़ें- सुहास के बदले में मिहिर-नॉयना के ऑफिस में लगी आग, तुलसी देगी अंगद को चेतावनी
हालांकि ‘थामा’ का कलेक्शन ज्यादा है, लेकिन ‘एक दीवाने की दीवानियत’ रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट के मामले में भारी पड़ रही है। जहां ‘थामा’ अभी अपने बजट को रिकवर कर रही है, वहीं ‘दीवानियत’ ने तीन गुना मुनाफा कमा लिया है। यानी कि बड़े बजट और स्टारकास्ट के बावजूद ‘थामा’ कंटेंट के दम पर ‘दीवानियत’ से पीछे रह गई है।