मिशन इम्पॉसिबल 8 और रेड 2 का कलेक्शन
मुंबई: एक्टर अजय देवगन की फिल्म रेड 2 को रिलीज हुए 20 दिन पूरे हो चुके हैं। वहीं, हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग और फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाए रखी है। इतना ही नहीं एक हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म रिलीज नहीं हुई है, इसका फायदा हॉलीवुड फिल्मों को मिला है। ऐसे में जानते हैं कि बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म की कितनी कमाई हुई है।
मिशन इम्पॉसिबल 8 ने शुरुआती दिनों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। पहले दिन फिल्म ने 17 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। लेकिन अब फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है। पांचवें दिन फिल्म की कमाई गिरकर सिर्फ 4.71 करोड़ रुपये रह गई। कुल मिलाकर फिल्म ने 5 दिन में 49.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। शुक्रवार को फिल्म के 50 करोड़ के आंकड़े को पार करने की उम्मीद है, लेकिन आने वाली फिल्में इसके कलेक्शन पर असर डाल सकती हैं।
टॉम क्रूज की एक्शन फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स की स्थिति और भी कमजोर हो गई है। सातवें दिन फिल्म केवल ₹2.25 करोड़ ही कमा पाई। इस तरह सात दिनों में फिल्म की कुल कमाई केवल 30.30 करोड़ रुपये रही। दर्शकों की दिलचस्पी अब इस फिल्म में कम होती जा रही है। इन दोनों हॉलीवुड फिल्मों के बीच अजय देवगन की रेड 2 लगातार दर्शकों को थिएटर्स तक खींच रही है।
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन मांग में सिंदूर लगाए व्हाइट साड़ी में पहुंची कान्स
अजय देवगन की रेड 2 20 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है और अब तक 155.10 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। बुधवार को फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि मंगलवार को यह 2.25 रुपये करोड़ था। यह फिल्म इस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन चुकी है। अब सभी की नजरें राजकुमार राव की नई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ पर हैं, जो इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। यह कॉमेडी-ड्रामा फिल्म हॉलीवुड फिल्मों की कमाई में और गिरावट ला सकती है।