By: Sonali Jha
NavBharat Live Desk
ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स 2025 में व्हाइट कलर की कस्टम साड़ी पहनकर रेड कार्पेट पर पोज दिए।
All Source:Instagram
ऐश्वर्या राय हैंडलूम बनारसी साड़ी में बिल्कुल महारानी लग रही थीं।
ऐश्वर्या की साड़ी पर हाथ से बुने हुए ब्रोकेड मोटिफ्स और रियल सिल्वर की हाथ से एम्ब्रॉइडरी की गई थी।
ऐश्वर्या ने अपनी इस व्हाइट साड़ी के साथ मैचिंग टिश्यू का दुपट्टा भी पेयर किया था।
ऐश्वर्या इस दौरान गहनों से लदी हुई नजर आईं। उन्होंने साड़ी के साथ रेड कलर का चोकर पहना था।
ऐश्वर्या ने रूबी नेकपीस और मैचिंग ईयरिंग्स भी पहने थे। उनके बाथ में एक कॉम्प्लीमेंट्री रिंग भी नजर आई।
ऐश्वर्या राय सिर से पांव तक बेहद खूबसूरत लग रही थीं और बिल्कुल अप्सरा लग रही थीं।
ऐश्वर्या ने अपने मांग में पति अभिषेक बच्चन के नाम का सिंदूर लगाया था।