गेम चेंजर ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, जानिए कैसा है सोनू सूद की फतेह का हाल
मुंबई: रामचरण की गेम चेंजर और सोनू सूद की फतेह दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों से लोगों को और मेकर्स को बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन दोनों ही फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हैं। रामचरण की गेम चेंजर ने 5 दिन के बाद 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। तो वहीं सोनू सूद की फिल्म फतेह बॉक्स ऑफिस पर 5 दिन में 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। दोनों की फिल्मों के बजट में भी बड़ा अंतर है। रामचरण की गेम चेंजर 500 करोड़ में बनी है। तो वहीं सोनू सूद की फिल्म फतेह 25 करोड़ में बनी है। लेकिन दोनों ही फिल्में अब भी अपने बजट से कोसों दूर हैं।
बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2, 40 दिन के बाद भी जबरदस्त प्रदर्शन दिखा रही है। तो वहीं रामचरण की गेम चेंजर और सोनू सूद की फतेह बुरी तरह से फेल हो चुकी हैं। 5 दिन के भीतर दोनों फिल्म की कमाई का आंकड़ा अगर मिला दिया जाए तो 110 करोड़ रुपए भी नहीं पहुंचा है। जबकि पुष्पा 2 अब भी दोनों के पर डे कलेक्शन से अधिक का बिजनेस कर रही है। ऐसे में गेम चेंजर और फतेह की खस्ताहाल का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- देवा फिल्म की शुरू हुई उलटी गिनती, शाहिद कपूर ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज का किया एलान!
गेम चेंजर फिल्म शंकर ने डायरेक्ट की है जिन्होंने रोबोट और रोबोट 2 जैसी फ़िल्में बनाई थी, इतना ही नहीं एस शंकर रजनीकांत के अलावा कमल हासन के साथ भी काम कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने इंडियन 2 बनाई थी। जिसमें कमल हासन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। लेकिन वह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। गेम चेंजर 500 करोड़ के बजट में बनी है। रामचरण के साथ कियारा आडवाणी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित होती नजर आ रही है। ऐसे में अब एस शंकर के डायरेक्शन पर सवाल उठने लगा है। वहीं दूसरी तरफ सोनू सूद की फतेह 25 करोड़ की लागत में बनी, लेकिन यह फिल्म 5 दिन के बावजूद 10 करोड़ रुपए कमाने में भी नाकामयाब साबित हुई है ऐसे में यह भी अपनी बजट वसूल पाएगी कि नहीं इस पर संदेह होने लगा है।