Border 3 Announcement (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Border 3 Announced: बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ की सुनामी ने फिल्म इंडस्ट्री के पुराने सारे रिकॉर्ड्स को हिला कर रख दिया है। भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म ने महज तीन दिनों के भीतर 172.20 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर यह साबित कर दिया है कि दर्शकों के बीच देशभक्ति की फिल्मों का क्रेज कभी कम नहीं होता। इस ऐतिहासिक सफलता के बीच मेकर्स ने फैंस को एक और बड़ा सरप्राइज दिया है। जी हां, ‘बॉर्डर 3’ को लेकर आधिकारिक तौर पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं, लेकिन इस खुशखबरी के साथ एक दिलचस्प ट्विस्ट भी जुड़ा है।
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और निर्देशक अनुराग सिंह ने साफ कर दिया है कि ‘बॉर्डर’ की यह वीरगाथा यहीं नहीं रुकेगी। हालांकि, दर्शकों को इसके अगले भाग के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक विशेष इंटरव्यू में भूषण कुमार ने खुलासा किया कि ‘बॉर्डर 3’ निश्चित रूप से बनेगी, लेकिन यह उनकी और अनुराग सिंह की अगली फिल्म नहीं होगी। भूषण ने बताया, “बॉर्डर 2‘ शुरू करने से पहले हम एक अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। अब हम पहले उस फिल्म को पूरा करेंगे। वह मेरा और अनुराग का एक जॉइंट वेंचर होगा, जिसका निर्देशन अनुराग ही करेंगे। उस फिल्म के पूरा होने के बाद ही हम ‘बॉर्डर 3’ की ओर रुख करेंगे।” यानी फैंस को ‘बॉर्डर’ के तीसरे भाग से पहले अनुराग सिंह के निर्देशन में कुछ ‘नया’ देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं सिद्धार्थ भारद्वाज, लंबे समय बाद रियलिटी शो में वापसी, बताया द 50 के लिए क्यों भरी हामी
‘बॉर्डर 3‘ को हरी झंडी मिलने के सवाल पर भूषण कुमार काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा, “यह एक बहुत बड़ी फ्रेंचाइजी है। अनुराग ने इसे पुनर्जीवित करने के लिए कड़ी मेहनत की है। जब आप लगभग 30 साल बाद किसी प्रतिष्ठित फिल्म को वापस लाते हैं और उसे इतना प्यार मिलता है, तो उसे आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य बन जाता है।” मेकर्स का मानना है कि ‘बॉर्डर 2’ ने जिस तरह का बेंचमार्क सेट किया है, उसे बरकरार रखने के लिए ‘बॉर्डर 3’ की स्क्रिप्ट पर काफी समय और शोध की जरूरत होगी।
23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई ‘बॉर्डर 2’, जेपी दत्ता की 1997 की कल्ट क्लासिक का सीक्वल है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर दर्शकों की पहली पसंद बन गई है। फिल्म को मिल रही सफलता ने न केवल भूषण कुमार और अनुराग सिंह की जोड़ी को मजबूत किया है, बल्कि बॉलीवुड में वॉर-ड्रामा फिल्मों के लिए एक नया द्वार भी खोल दिया है। फिलहाल पूरी टीम ‘बॉर्डर 2’ की कामयाबी का लुत्फ उठा रही है और जल्द ही अपने अगले गुप्त प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करेगी।