
Border 2 vs Mardaani 3 And Assi (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Sunny Deol vs Rani Mukerji: जनवरी 2026 का आखिरी हफ्ता बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हलचल लेकर आया है। एक तरफ सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं दूसरी ओर 30 जनवरी को दो और बड़ी फिल्में, रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ और तापसी पन्नू की ‘अस्सी’, सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। यह हफ्ता दर्शकों के लिए एक्शन, थ्रिलर और ड्रामा का एक बेहतरीन मिश्रण साबित होने वाला है।
बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ की बादशाहत को चुनौती देना आसान नहीं होगा, लेकिन रानी और तापसी अपनी सशक्त कहानियों के साथ पूरी तरह तैयार हैं।
सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस के समीकरण बदल दिए हैं। छठे दिन तक फिल्म ने 213 करोड़ रुपये की कमाई कर कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इस फिल्म ने रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह वॉर-एक्शन फिल्म टियर-2 और टियर-3 शहरों में हाउसफुल चल रही है, जिससे नई रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए स्क्रीन स्पेस की चुनौती बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें- शाहरुख-गौरी के खिलाफ मानहानि मामले में समीर वानखेड़े को झटका, दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका
रानी मुखर्जी एक बार फिर अपने निडर पुलिस ऑफिसर किरदार शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में ‘मर्दानी 3’ के साथ लौट रही हैं। अभिराज मीनावाला के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपनी फ्रेंचाइजी की विरासत को आगे ले जाएगी। 28 जनवरी से शुरू हुई एडवांस बुकिंग को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ट्रेलर में रानी का दमदार अंदाज देखकर सेलेब्स और फैंस काफी उत्साहित हैं। फिल्म में मल्लिका प्रसाद और जानकी बोड़ीवाला भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं, जो कहानी को और भी प्रभावी बनाते हैं।
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी ‘अस्सी’ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें तापसी पन्नू एक वकील के चुनौतीपूर्ण किरदार में नजर आएंगी। फिल्म का मोशन पोस्टर पहले ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा चुका है। इस फिल्म की स्टार कास्ट काफी मजबूत है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, रेवती, कनी कुसरुति और जीशान अय्यूब जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं। गौरव सोलंकी द्वारा लिखी गई यह कहानी दर्शकों को रोमांचित करने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करेगी। ‘अस्सी’ पहले 20 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 30 जनवरी को ही ‘बॉर्डर 2’ से टकराएगी।






