Mitti Ke Bete Song Out Border 2 (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Mitti Ke Bete Song Out: बॉलीवुड की सबसे चर्चित वॉर फिल्म ‘बॉर्डर-2‘ अपनी रिलीज से पहले ही संगीत की दुनिया में तहलका मचा रही है। फिल्म का पिछला गाना ‘जाते हुए लम्हों’ अभी भी फैंस की जुबान पर चढ़ा हुआ था कि इसी बीच मेकर्स ने देशभक्ति के जज्बे से भरा एक और भावुक कर देने वाला गाना ‘मिट्टी के बेटे’ रिलीज कर दिया है। यह गाना उन वीर सैनिकों को समर्पित है जो वतन की मिट्टी की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं।
फिल्म के इस नए ट्रैक ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धूम मचा दी है। फिलहाल मेकर्स ने गाने का केवल ऑडियो वर्जन ही जारी किया है, लेकिन इसके बोल इतने शक्तिशाली हैं कि यह बिना वीडियो के भी रोंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव देता है। ‘मिट्टी के बेटे’ उन अनकही भावनाओं को आवाज देता है, जिन्हें एक फौजी युद्ध के मैदान में महसूस करता है।
यहां देखें वीडियो
इस गाने को बॉलीवुड के दिग्गज गायक सोनू निगम ने अपनी रूहानी आवाज दी है, जबकि इसका संगीत मिथुन ने तैयार किया है। गाने के दिल को छू लेने वाले बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, जो सीधे दिल पर दस्तक देते हैं। गाने में उन जांबाजों का जिक्र है जो अपनी मौत को सामने देखकर भी नहीं डरते और सिर पर कफन बांधकर सरहद की हिफाजत करते हैं। सोनू निगम की आवाज ने इस गाने में जो दर्द और गर्व पिरोया है, उसे सुनकर प्रशंसक भावुक हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Akshaye Khanna: धुरंधर 2 में फिर लौटेगा ‘रहमान डकैत’, अक्षय खन्ना की एंट्री पर आया बड़ा अपडेट
गाने के रिलीज होते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में तारीफों के पुल बांध दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, “सोनू निगम सर, आपकी आवाज ने आत्मा को तृप्त कर दिया। यह गाना सुनकर समझ आता है कि युवा सेना के पीछे क्यों पागल हैं। केवल फौजी ही वे सौभाग्यशाली इंसान होते हैं, जो भारत माता का कर्ज अपनी शहादत से चुकाते हैं।” ‘बॉर्डर-2’ के अब तक रिलीज हुए चारों गानों ने एक अलग मानक स्थापित कर दिया है, जिससे फिल्म के प्रति दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
जे.पी. दत्ता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए निधि दत्ता की यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। महिला कलाकारों की बात करें तो मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरेंगी। ‘बॉर्डर-2’ के गानों की सफलता को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है।