Border 2 Day 6 Collection (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Border 2 Box Office: सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2‘ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को फिल्म ने एक और बड़ा मील का पत्थर हासिल कर लिया है। दोपहर तक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल की यह लगातार दूसरी फिल्म है जिसने इतनी तेजी से बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत की है।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म टियर-2 और टियर-3 शहरों में जबरदस्त परफॉर्म कर रही है, जहाँ सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में दर्शकों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
बुधवार, यानी छठे दिन की रिपोर्ट बताती है कि फिल्म के प्रति दर्शकों का क्रेज बरकरार है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए ही करीब 2.15 लाख टिकट बेच दिए थे, जिससे 4.65 करोड़ की कमाई प्री-सेल से ही हो गई। हालांकि, वर्किंग डे होने के कारण सुबह के शोज में ऑक्यूपेंसी लगभग 7.52% दर्ज की गई, जो अब तक की सबसे कम है। बावजूद इसके, शाम के शोज में बढ़त की उम्मीद है। शाम 7 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को 7.7 करोड़ जुटा लिए हैं, जिससे कुल कलेक्शन 207.7 करोड़ के पार पहुँच गया है।
ये भी पढ़ें- कबीर बेदी का अपमान! ममूटी की फिल्म की वजह से ‘कोरगज्जा’ की प्रेस मीट रद्द, कोच्चि में मचा बवाल
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक, फिल्म का ‘वर्ड-ऑफ-माउथ’ इतना शानदार है कि इसका ब्लॉकबस्टर होना लगभग तय है। फिल्म ने अपने चौथे दिन (सोमवार) 59 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई कर अपने सिंगल डे कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि पांचवें और छठे दिन गिरावट देखी गई है, लेकिन मास सेंटर्स में फिल्म की पकड़ इसे लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिकाए रखेगी।
फिल्म ने पिछले 6 दिनों में जो सफर तय किया है, वह किसी भी सीक्वल फिल्म के लिए एक मिसाल है:
1997 की कल्ट क्लासिक ‘बॉर्डर‘ की इस सीक्वल में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की चौकड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। वरुण और दिलजीत की मौजूदगी ने युवाओं को भी फिल्म की ओर खींचा है।