Border 2 vs Dhurnadhar Day 1 Collection (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Border 2 vs Dhurnadhar Day 1 Collection: 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी गूँज से सबको चौंका दिया है। सनी देओल की इस फिल्म ने न केवल रिलीज के साथ इतिहास रचा है, बल्कि कमाई के मामले में कई समकालीन “धुरंधर” फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जो जुनून था, वह अब आंकड़ों में तब्दील होता दिख रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के दिन रात 10 बजे तक ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है, जो साल 2026 की सबसे बड़ी शुरुआत मानी जा रही है।
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के पहले दिन रात 10 बजे तक लगभग 30 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। दिलचस्प बात यह है कि इस साल की एक अन्य बहुचर्चित फिल्म ‘धुरंधर’ ने अपने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जिसे सनी देओल की पलटन ने पहले ही दिन पछाड़ दिया है। फिल्म की रफ्तार को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि पहले वीकेंड तक यह फिल्म कमाई के सारे पुराने रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर सकती है।
ये भी पढ़ें- 32 साल बाद ममूटी और अदूर गोपालकृष्णन आए साथ, ‘पदयात्रा’ का टाइटल पोस्टर आउट
‘बॉर्डर 2‘ ने केवल बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि रिलीज से पहले ही बिज़नेस की दुनिया में इतिहास रच दिया था। ‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने थिएट्रिकल, डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स के माध्यम से रिलीज से पहले ही 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। ओटीटी डील और प्री-सेल्स के जरिए फिल्म पहले ही मुनाफे की स्थिति में पहुंच चुकी है, जो आधुनिक भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक बहुत बड़ी कामयाबी है।
फिल्म की इस जबरदस्त सफलता के पीछे ‘बॉर्डर‘ (1997) की पुरानी यादें और सनी देओल का फिर से वही रौद्र रूप होना बताया जा रहा है। वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की नई टीम ने भी युवाओं को सिनेमाघरों तक खींचने में बड़ी भूमिका निभाई है। फिल्म के संवादों और देशभक्ति के जज्बे ने गणतंत्र दिवस के माहौल को दोगुना जोश से भर दिया है। अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म ‘गदर 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन के करीब पहुंच पाती है या नहीं।