Karan Johar Varun Dhawan Border 2 Trolling (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Karan Johar Varun Dhawan Border 2 Trolling: बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ के तूफान ने उन तमाम आलोचकों को खामोश कर दिया है जो फिल्म की रिलीज से पहले इसकी स्टार कास्ट और कलाकारों के लुक का मजाक उड़ा रहे थे। फिल्म की ऐतिहासिक ओपनिंग के बीच फिल्म निर्माता करण जौहर ने अभिनेता वरुण धवन का खुलकर बचाव किया है। करण ने उन कंटेंट क्रिएटर्स और ट्रोलर्स पर निशाना साधा है जिन्होंने वरुण की मुस्कान और उनके अभिनय कौशल को लेकर सोशल मीडिया पर नकारात्मकता फैलाई थी।
करण जौहर ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया की “आभासी दुनिया” और सिनेमाघरों की “असली दुनिया” में बहुत बड़ा अंतर है।
करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा, “कहना ही पड़ेगा… इसीलिए इसे आभासी दुनिया (Virtual World) कहते हैं! असलियत हमेशा जीतेगी और सोशल मीडिया के शोर को निष्फल साबित करेगी।” करण ने आगे तंज कसते हुए कहा कि आप किसी कलाकार को उसकी मुस्कान के लिए ट्रोल कर सकते हैं, लेकिन जब फिल्म हाउसफुल चलती है और उसे दर्शकों का सच्चा प्यार मिलता है, तो वह कलाकार भी दिल खोलकर हंसता है। उन्होंने क्लिकबेट चाहने वाले क्रिएटर्स को ‘सच्चाई की जीत’ का संदेश दिया।
ये भी पढ़ें- Border 2 Surprise: ‘बॉर्डर 2’ में अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी का कैमियो देख इमोशनल हुए फैंस
फिल्म की तारीफ करते हुए करण जौहर ने स्वीकार किया कि ‘बॉर्डर 2’ के कई दृश्यों ने उनकी आंखों में आंसू ला दिए। उन्होंने इसे “धड़कते दिल से निकली देशभक्ति” करार दिया और सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की टीम को पक्का विजेता बताया। करण का यह समर्थन ऐसे समय में आया है जब फिल्म ने रिलीज के साथ ही साल 2026 की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया है, जो यह साबित करता है कि जनता ने वरुण और पूरी टीम को स्वीकार कर लिया है।
ट्रोलिंग के बीच वरुण धवन ने भी अपना पक्ष साझा किया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि ‘बॉर्डर 2’ ने उन्हें अपनी क्षमताओं की चरम सीमा तक पहुँचा दिया। वरुण ने लिखा, “इस फिल्म ने मुझे हमेशा के लिए बदल दिया है। चोटें, निजी जीवन के बदलाव और कला के प्रति समर्पण, यह एक ऐसा अनुभव रहा जिससे उबरने में मुझे समय लगा।” फिल्म में मेजर होशियार सिंह दहिया के रूप में वरुण के हरियाणवी अंदाज और उनके जज्बे की अब दर्शक जमकर तारीफ कर रहे हैं।