कोहरा सीजन 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kohrra Season 2 Release Date: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज ‘कोहरा’ अब अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रही है। पहले सीजन की तरह ही इस बार भी पंजाब की धुंध और रहस्यमय मर्डर मिस्ट्री का समावेश देखने को मिलेगा। बरुण सोबती फिर से असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर अमरपाल गरुंडी के रोल में हैं, जो जगराना पुलिस स्टेशन छोड़कर दलेरपुरा में ट्रांसफर हो जाते हैं।
इस बार सीजन 2 में नई एंट्री मोना सिंह की है, जो धनवंत कौर के किरदार में नजर आएंगी। कौर गरुंडी की सीनियर ऑफिसर हैं और अपनी सख्त और बिना समझौता करने वाली पर्सनैलिटी के कारण इन्वेस्टिगेटिव टीम में नई ऊर्जा लेकर आती हैं। गरुंडी का शांत स्वभाव और कौर की दबंग लीडरशिप मिलकर एक दिलचस्प और रोमांचक टीम डायनेमिक बनाती है।
फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या पहले सीजन के महत्वपूर्ण किरदार बलबीर सिंह (सुविंदर विक्की) इस बार भी सीरीज में दिखाई देंगे। इसका जवाब नेटफ्लिक्स पर 11 फरवरी को रिलीज के साथ मिलेगा।
कोहरा के पहले सीजन में पंजाब के एक गांव से कहानी शुरू होती है, जहां शादी से पहले एनआरआई लड़के पॉल ढिल्लों (विशाल हांडा) की हत्या हो जाती है। खेतों में उसकी लाश मिलने के बाद उसका दोस्त लियाम (इवानटी नोवाक) भी गायब हो जाता है। इस मर्डर केस की जांच दो पुलिस अफसर बलबीर सिंह और अमरपाल गरुंडी को दी जाती है।
पहले सीजन में दिखाया गया था कि बलबीर अपनी बेटी और अतीत के साथ जूझ रहे थे, जबकि गरुंडी अपनी चाची के साथ अवैध रिश्तों के तनाव में फंसा हुआ था। जांच में पता चलता है कि पॉल का कत्ल किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि अपनों ने ही किया था। इस रहस्य के माध्यम से पंजाब के घरों में पितृसत्ता, नशा और परिवार की दबाव वाली परिस्थितियों का आईना भी दिखाया गया।
ये भी पढ़ें- क्यों टूटी स्मृति मंधाना की शादी? पलाश मुच्छल बेड पर लड़की संग गए थे पकड़े, एक्टर का चौंकाने वाला खुलासा
कोहरा 2 में एक और हाई-प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री देखने को मिलेगी, जिसमें पावर, पॉलिटिक्स और पारिवारिक नफरत के तत्व घुलेंगे। गरुंडी और कौर की जोड़ी इस बार नए रहस्यों से निपटेगी, और यह देखने के लिए दर्शकों को 11 फरवरी तक इंतजार करना होगा कि पंजाब की धुंध से कौन सी नई कहानी निकलकर सामने आती है।