अहान शेट्टी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ahan Shetty Movie Border 2: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड वॉर फिल्मों में शुमार ‘बॉर्डर 2’ को लेकर फैंस का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और मेकर्स लगातार दर्शकों की उत्सुकता को बनाए रखने में जुटे हुए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक अनोखा ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस अहान शेट्टी को टैग कर उनसे जवाब मांग रहे हैं और फिल्म देखने का वादा कर रहे हैं।
इस ट्रेंड के बीच अब अहान शेट्टी ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी कुछ अनदेखी BTS (Behind The Scenes) तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में फिल्म की शूटिंग के दौरान कलाकारों की मेहनत, मिट्टी से जुड़ाव और देशभक्ति की झलक साफ नजर आ रही है। अहान ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा “मिट्टी के बेटे”। उनके इस पोस्ट पर फैंस जमकर दिल वाले इमोजी और देशभक्ति भरे कमेंट्स कर रहे हैं।
इससे पहले फिल्म के एक और अहम कलाकार वरुण धवन ने भी बॉर्डर 2 की BTS झलकियां शेयर की थीं। वरुण ने लिखा था कि यह फिल्म उनके लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं बल्कि खुद को चुनौती देने का अनुभव रही। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें कई बार चोटें भी लगीं और पर्सनल लाइफ में भी बड़े बदलाव आए, लेकिन यह सफर उन्हें हमेशा के लिए बदल गया।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जो इससे पहले भी देशभक्ति और गंभीर विषयों पर दमदार काम कर चुके हैं। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध और कुछ सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है। इसका निर्माण गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के सहयोग से किया गया है। निर्माता के तौर पर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता जुड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें- Oscar 2026 में चमकेगा भारत? ‘होमबाउंड’ को लेकर बढ़ी धड़कनें, जानें कब-कहां देखें LIVE
गौरतलब है कि ‘बॉर्डर’ का पहला भाग 1997 में रिलीज हुआ था और वह ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना जैसे सितारों से सजी उस फिल्म ने देशभक्ति सिनेमा को एक नई पहचान दी थी। अब बॉर्डर 2 से भी दर्शकों को उसी स्तर की भावनात्मक और दमदार कहानी की उम्मीद है।