वरुण धवन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Varun Dhawan exits No Entry 2: बोनी कपूर की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी ड्रामा ‘नो एंट्री 2’ एक बार फिर सुर्खियों में है। पिछले साल निर्माता बोनी कपूर ने इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया था कि करीब दो दशक बाद वह सुपरहिट फिल्म नो एंट्री का सीक्वल बनाने जा रहे हैं, लेकिन इस बार बिल्कुल नई स्टार कास्ट के साथ। जैसे ही यह खबर सामने आई, दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई थी।
दरअसल, फिल्म की घोषणा के समय बोनी कपूर ने कहा था कि सीक्वल में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान जैसे पुराने कलाकारों की जगह नई जेनरेशन के एक्टर्स होंगे। उनकी नयी स्टार कास्ट में दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अर्जुन कपूर का नाम शामिल था। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर निराशाजनक खबर सामने आई है,पहले दिलजीत दोसांझ और अब वरुण धवन ने भी इस प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया है।
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, वरुण धवन इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर बेहद एक्साइटेड थे, मगर डेट इश्यू के चलते उन्होंने ‘नो एंट्री 2’ छोड़ने का फैसला लिया। बताया जा रहा है कि वरुण की डेट्स पहले से ही उनकी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया 2’ के लिए लॉक हैं, जिसके चलते वह बोनी कपूर की फिल्म के लिए समय नहीं निकाल पाए। हालांकि, अब तक वरुण या मेकर्स की तरफ से इस खबर पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
वहीं, कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि दिलजीत दोसांझ ने भी इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया है। शुरू में कहा गया था कि वह ‘क्रिएटिव डिफरेंस’ की वजह से बाहर हुए हैं, लेकिन बाद में बोनी कपूर ने स्पष्ट किया था कि डेट की टकराव इसकी असली वजह थी। फिलहाल, अर्जुन कपूर अब भी फिल्म का हिस्सा हैं और बोनी कपूर नए चेहरों की तलाश में जुटे हैं जो वरुण और दिलजीत की जगह भर सकें।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कॉमेडियन रवि गुप्ता की धमाकेदार एंट्री, घरवालों को किया जमकर रोस्ट
अब देखने वाली बात यह होगी कि इन दो बड़े सितारों के बाहर होने के बाद बोनी कपूर ‘नो एंट्री 2’ की नई स्टारकास्ट में किन कलाकारों को शामिल करते हैं। दर्शक अभी भी इस फ्रेंचाइज़ी के सीक्वल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि ‘नो एंट्री’ बॉलीवुड की सबसे एंटरटेनिंग कॉमेडी फिल्मों में से एक रही है।