Photo - Instagram
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज एक्टर (Actor) बोमन ईरानी (Boman Irani) का आज वेडिंग एनिवर्सरी है। आज से 38 साल पहले 28 जनवरी, 1985 को बोमन ईरानी जेनोबिया के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। आज अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के खास मौके पर एक्टर ने अपनी पत्नी को एनिवर्सरी विश किया है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पत्नी जेनोबिया के साथ कई तस्वीरें शेयर किया है। उन्होंने तस्वीरें शेयर कर एक नोट भी लिखा है।
उन्होंने लिखा, “38 साल से एक ही छत के नीचे रह रहे हैं। 41 साल से एक ही दिल की धड़कन के साथ जी रहे हैं। आपने मुझे सिखाया कि बहस जीतना वास्तव में हार है। क्योंकि यह एक मूर्खतापूर्ण, व्यर्थ की जीत है। तो समय बर्बाद मत करो। लेकिन आपने हमेशा यह तभी कहा जब आप एक तर्क में हार गए। हैप्पी एनिवर्सरी ज़ेनू।” उनके इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स सभी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। बता दें कि बोमन ईरानी कि लव स्टोरी काफी इंटरेस्टिंग हैं।
एक्टर ने अपने द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्टर फिल्मी दुनिया में एंट्री करने से पहले अपनी वेफर्स शॉप में काम करते थे। जहां एक दिन शॉप पर उनकी मुलाकात जेनोबिया से हुई और पहली मुलाकात में एक्टर जेनोबिया पर अपना दिल हार बैठे थे। जिसके बाद उनकी अक्सर मुलाकात होने लगी। फिर जेनोबिया के बीएससी के एग्जाम शुरू हो गए। एग्जाम खत्म होते ही बोमन ईरानी और जेनोबिया पहली बार डेट पर गए। जहां उन्होंने जेनोबिया को शादी के लिए प्रपोज किया और जेनोबिया ने एक्सेप्ट कर लिया और 28 जनवरी, 1985 को दोनों पारसी रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए। बोमन और जेनोबिया के दो बेटे कायोज ईरानी और दानेश ईरानी हैं।