बर्थडे स्पेशल (सौ. सोशल मीडिया)
मुंबई: हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर बोमन ईरानी आज 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका जन्म 2 दिसंबर 1959 में हुआ था। बोमन ईरानी का जन्म मिडिल क्लास पारसी परिवार में हुआ था। उनके जन्म से छह महीने पहले ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी, जिन्हें इंडस्ट्री में सबसे प्रतिभाशाली और बेहतरीन अभिनेताओं में से एक माना जाता है, वह सालों से फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं।
बोमन ईरानी ने अपने पूरे करियर में कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जिनकी चर्चा आज भी होती है। जोश टॉक्स के दौरान एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने डिस्लेक्सिया से लड़ाई लड़ी है। बोमन ईरानी के बारे में यह बात तो कही जा सकती है कि उन्हें मुन्नाभाई एमबीबीएस में डॉ. अस्थाना के किरदार ने उनके करियर को आकार दिया।
बोमन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 42 साल की उम्र में की थी। बोमन ईरानी की किस्मत तब चमकी जब फोटोग्राफर के तौर पर उनकी मुलाकात मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर से हुई। श्यामक ने बोमन की मुलाकात एक थिएटर डायरेक्टर से करवाई। साल 2001 में एक्टर ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और उन्हें दो इंग्लिश फिल्मों में काम करने का मौका मिला।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
साल 2003 में बोमन ईरानी ने पहली बार हिन्दी फिल्म में एक छोटा और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। डरना जरूरी है में काम करने के बाद बोमन ईरानी सभी लोगों के फेवरेट हो गए। वहीं कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन में बोमन ने खुलासा किया था कि वे तुतलाते थे, जिसके कारण उनका स्कूल में मजाक उड़ाया जाता था। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के अनुसार, बोमन ने अपनी बोली को बेहतर बनाने के लिए गाना शुरू किया।
बोमन ईरानी ने अपने फिल्मोग्राफी करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं, जिसमें ‘नो एंट्री’, ‘खोसला का घोसला’, ‘डॉन’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘3 इडियट्स’, ‘हाउसफुल फ़्रैंचाइज’, ‘जॉली एलएलबी’ और ‘ऊंचाई’ शामिल हैं।
बोमन ईरानी अपने कुछ किरदारों के लिए बेहद मशहूर हैं, जिनसे आज भी लोग उन्हें जानते हैं। उनमें ‘3 इडियट्स’ में वायरस, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में डॉ. अस्थाना, ‘खोसला का घोसला’ में खुराना, ‘जॉली एलएलबी’ में वकील राजपाल शामिल हैं।