अमिताभ बच्चन ने कामिनी कौशल के निधन पर जताया गहरा दुख
Kamini Kaushal Passes Away: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कामिनी कौशल का 98 वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई। कामिनी कौशल ने 1940, 1950 और 1960 के दशकों में भारतीय सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोड़ी। उनकी पहली फिल्म ‘नीचा नगर’ (1946) थी, जिसे चेतन आनंद ने निर्देशित किया और यह फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी।
कामिनी कौशल के करियर में अशोक कुमार, राज कपूर, देव आनंद, दिलीप कुमार, राज कुमार और धर्मेंद्र जैसे दिग्गजों के साथ काम करने का अनुभव शामिल है। कामिनी कौशल ने फिल्मों में लंबे समय तक काम किया और अपने अंतिम दिनों तक एक्टिव रहीं। उनकी आखिरी फिल्म 2022 में आई ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी, जिसमें आमिर खान और करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में थे।
कामिनी कौशल के निधन पर अभिनेत्री और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया और ब्लॉग पोस्ट के जरिए गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। अमिताभ ने लिखा कि पुराने समय की एक प्यारी पारिवारिक दोस्त, जब देश में विभाजन नहीं हुआ था। कामिनी कौशल जी, एक महान कलाकार और आइकॉन, जिन्होंने हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत योगदान दिया और हमारे साथ आखिरी समय तक रहीं। उनके जाने से फिल्म जगत को एक और बड़ी क्षति हुई है।
अमिताभ बच्चन ने कामिनी कौशल के परिवार और अपनी पारिवारिक दोस्ती को भी याद किया। उन्होंने बताया कि कामिनी की बड़ी बहन उनकी मां की करीबी दोस्त थीं और उनका संबंध सालों तक कायम रहा। अमिताभ ने भावुक होकर लिखा कि एक बहुत ही प्यारी, गर्मजोशी भरी, स्नेही और प्रतिभाशाली कलाकार ने 98 साल में हमें छोड़ दिया। एक यादगार युग चला गया। सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लिए ही नहीं, बल्कि मित्रों के समूह के लिए भी। एक-एक करके सभी हमें छोड़कर जा रहे हैं। यह एक बेहद दुखद समय है, जो अब केवल प्रार्थना से भरा है।
ये भी पढ़ें- दे दे प्यार दे 2 के सामने हक ने किया ठीकठाक प्रदर्शन, जानें थामा और दीवानियत का हाल
रिपोर्ट के मुताबिक, कामिनी कौशल का अंतिम संस्कार वर्ली क्रिमेटोरियम में उनके करीबी परिवारजनों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। परंपरा के अनुसार उनके बड़े बेटे विधुर ने अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कीं। कामिनी कौशल की फिल्में और उनका योगदान भारतीय सिनेमा के इतिहास में हमेशा याद रखे जाएंगे। उनके निधन से न केवल फिल्म जगत बल्कि उनके प्रशंसकों और प्रियजनों के दिलों में भी एक खालीपन पैदा हुआ है।