काला हिरण शिकार मामला पर सलमान खान समेत सभी सितारों की होगी सुनवाई
मुंबई: बहुचर्चित कांकाणी काला हिरण शिकार मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 26 जुलाई 2025 तय की है। इस दिन अभिनेता सलमान खान, उनके सह-कलाकार सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह से जुड़े सभी अपीलों पर संयुक्त रूप से बहस की जाएगी।
इस केस की सुनवाई हाईकोर्ट के जस्टिस मनोज गर्ग की बेंच में हुई, जिसमें बिश्नोई समाज और राज्य सरकार की ओर से दायर की गई अपीलों पर विचार किया गया। बिश्नोई समाज के अधिवक्ता महिपाल बिश्नोई ने जानकारी दी कि अब सभी अपीलों को एक साथ सूचीबद्ध कर 26 जुलाई को सुनवाई होगी। यह मामला वर्ष 1998 का है, जब सलमान खान और उनकी टीम जोधपुर में फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग कर रहे थे।
आरोप है कि इस दौरान उन्होंने कांकाणी गांव के पास दो काले हिरणों का शिकार किया था। इस केस में निचली अदालत ने साल 2018 में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई थी, जबकि अन्य आरोपियों, सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया था। फिलहाल सलमान खान जमानत पर हैं।
ये भी पढ़ें- प्राइम वीडियो ने द ट्रेटर्स के लिए दिया बड़ा हिंट, रियलिटी शो के लिए सेट किया स्टेज
राज्य सरकार ने बरी किए गए अन्य कलाकारों के खिलाफ समय सीमा के भीतर अपील नहीं की थी। अब सरकार ने “लीव टू अपील” दायर की है, यानी अपील करने की अनुमति मांगी है। यह तब किया जाता है जब अपील की समय सीमा निकल चुकी हो या विशेष परिस्थिति में अदालत की अनुमति से अपील करना जरूरी हो। सलमान खान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने आग्रह किया था कि इस केस से जुड़ी सभी अपीलों को हाईकोर्ट में स्थानांतरित कर एक साथ सुना जाए, ताकि मामले की सुनवाई तेजी से हो सके। अदालत ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए 26 जुलाई को संयुक्त सुनवाई का आदेश दिया है।