MasterChef India 9 Vikas Khanna (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
MasterChef India 9 Vikas Khanna: सोनी टीवी पर 5 जनवरी से कुकिंग का बेस्ट शो ‘मास्टर शेफ इंडिया सीजन 9’ का आगाज़ हो चुका है, और इस बार शो में एक से बढ़कर एक जोड़ियों को देखा जा रहा है।
हालांकि, इस सीज़न में एक ऐसी कंटेस्टेंट आईं, जिनका फोकस खाना बनाने पर कम, बल्कि शो के जज शेफ विकास खन्ना पर ज़्यादा था। शो में ऋतु नाम की यह कंटेस्टेंट, शेफ विकास को छेड़ती दिखीं, और विकास बड़े ही प्यार से उनकी सारी बातों का साथ देते नज़र आए।
सोनी लिव ने ‘मास्टर शेफ इंडिया सीजन 9’ का एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें यह मज़ेदार वाकया दिखाया गया है:
ऋतु का अंदाज़: कंटेस्टेंट ऋतु आते ही विकास खन्ना से लिपट जाती हैं और कहती हैं कि वह विकास को बहुत पसंद करती हैं।
जजों का मज़ाक: साथी जज रणवीर बरार और कुणाल कपूर को मौका मिल जाता है कि वे विकास को परेशान कर सकें। इसलिए वे ऋतु से कहते हैं कि विकास खन्ना असल जिंदगी में बहुत रोमांटिक किस्म के इंसान हैं।
सेट पर रोमांस: इतना सुनते ही ऋतु विकास को रोमांटिक शायरी सुनाती हैं और उनका हाथ पकड़कर रोमांस करती हैं। विकास बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन कंटेस्टेंट का दिल न टूटे, इसलिए वह उसका पूरा साथ देते हैं।
ये भी पढ़ें- बिटकॉइन ‘घोटाले’ में राज कुंद्रा पर शिकंजा, PMLA के तहत समन जारी
‘मास्टर शेफ इंडिया सीजन 9‘ में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट और जोड़ियों को देखा जा रहा है। हाल ही में शो में एक ऐसे प्रेरणादायक कंटेस्टेंट को देखा गया, जिनके दोनों हाथ नहीं थे।
चुनौती और जज़्बा: रतना के दोनों हाथ नहीं थे, लेकिन फिर भी वे नकली हाथ की सहायता से खाना बनाते हैं।
दर्दभरी कहानी: रतना ने बताया कि पहले वे शेफ का काम करते थे, लेकिन एक एक्सीडेंट में उन्होंने अपने दोनों हाथ गवां दिए, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।
खाना बनाने का तरीका: कंटेस्टेंट ने नकली हाथ की सहायता से ऐसे खाना बनाया कि तीनों शेफ हैरान हो गए। उनके हाथ में स्वाद के साथ-साथ नेपाल की पारंपरिक कला झलक रही थी।
आगे का सफर: शेफ ने मास्टर शेफ का एप्रन भी रतना को पहनाया और अगले राउंड के लिए सिलेक्ट भी किया। रतना तमांग सोशल मीडिया पर कुकिंग की वीडियो पोस्ट करके अपना खुद का गुजारा करते हैं, क्योंकि दोनों हाथ न होने की वजह से वे कोई दूसरा काम नहीं कर पाते।