मुंबई, टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम रह चुकी अनुषा दांडेकर दांडेकर (Anusha Dandekar) आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही है। अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) का जन्मदिन 9 जनवरी 1982 को हुआ था। एक ज़माने में अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) MTV की वीजे बनकर काफी फेमस हो गई थीं। मलाइका अरोड़ा के बाद वीजे के तौर पर उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया था।
अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) मूल रूप से मराठी हैं और उनका परिवार पुणे का रहने वाला है। शशिधर और सुलभा दांडेकर की प्यारी बेटी अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) का जन्म सुडान के Khartoum में हुआ था। अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) और उनकी बहनें शिबानी और अपेक्षा दांडेकर उनके साथ न्यू साउथ वेल्स के किंग्सग्रोव में पली-बढ़ीं। पढ़ाई पूरी करने के बाद अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहती थी। इसलिए वह मुंबई आ गई। उन्हें MTV के House of Style में एंकरिंग करने का मौका मिला। इसके बाद इसी चैनल के लिए अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) ने Dance Crew, Teen Diva, Love School जैसे शोज भी एंकर किए।
जब अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) सिडनी से मुंबई आई थी तब उन्हें भारतीय टीवी इंडस्ट्री में काम करना उनके लिए नया एक्सपीरियंस था। उन्हें शुरुआत में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी। 19 साल की उम्र में अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) ने अपने जबरदस्त कॉन्फिडेंस के बल पर लोकप्रियता हासिल की।
अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) फॉरेन से आई थी। इसलिए उनका बात करने का अंदाज थोड़ा अलग था। वहीं, उनके वेस्टर्न लुक्स के भी कई लोग दीवाने थे। अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) ने “Keep it stylish” का स्लोगन दिया और भारत की सबसे बड़ी स्टाइल इन्फ्लुएंसर्स में शुमार हो गईं।
अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) ने धीरे धीरे अपने सपनों को पूरा किया। वह देखते ही देखते फेमिना और फैशन ब्लूम जैसी भारत की टॉप फैशन मैगजीन्स के कवर पेज पर नजर आईं। इतना ही नहीं अपनी कमाल की फैन फॉलोइंग की वजह से उनके हाथ एक फिल्म भी लगी।अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) फिल्म ‘विरुद्ध’ में नज़र आई थी। इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन और शर्मिला टैगोर, संजय दत्त और जॉन अब्राहम के साथ नजर आईं।
इसके बाद अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) ‘म्यूजिकल मिस बॉलीवुड’ में भी नजर आईं। वहीं, अरशद वारसी और संजय दत्त के साथ फिल्म ‘एंथनी कौन है’ में भी वह काम कर चुकी है। हिंदी के अलावा अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) मराठी फिल्मों में भी अपना कमाल दिखा चुकी है। अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) ने फिल्म ‘जय जय महाराष्ट्र माझा’ से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया।
साल 2008 में अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) को Cosmopolitan की तरफ से बेस्ट वीजे के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इसके बाद साल 2012 में अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) ने म्यूजिक वर्ल्ड में भी डेब्यू किया। उनका इंग्लिश सॉन्ग Better Than Your Ex साल 2012 में रिलीज हुआ था, जो उनके फैन्स ने काफी पसंद किया।
अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) अपने लव अफेयर को लेकर भी चर्चा में थी। अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) और टीवी एक्टर करण कुंद्रा लगभग 5 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन, किसी वजह से दोनों साल 2008 में अलग हो गए।