श्रेयस तलपड़े (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shreyas Talpade Entry Bigg Boss Marathi Season 6: मराठी टेलीविजन का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस मराठी सीजन 6’ एक बार फिर दर्शकों के लिए हाई-वोल्टेज ड्रामा और जबरदस्त एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है। इस बार भी शो की मेजबानी की जिम्मेदारी एक्टर रितेश देशमुख संभालते नजर आएंगे। उनके होस्ट के तौर पर लौटने से ही फैंस के बीच उत्साह काफी बढ़ गया है। इसी बीच अब शो को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिसने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर श्रेयस तलपड़े इस सीजन में बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में एंट्री कर सकते हैं। अगर यह खबर सच साबित होती है, तो शो में एंटरटेनमेंट का लेवल कई गुना बढ़ सकता है।
‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस तलपड़े ने ‘बिग बॉस मराठी 6’ का हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी है। हालांकि, अभी तक मेकर्स या खुद एक्टर की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में फैंस को कन्फर्मेशन के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
श्रेयस तलपड़े का करियर काफी वर्सेटाइल रहा है। उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दमदार काम किया है। हिंदी और मराठी सिनेमा में उनकी पहचान एक बेहतरीन अभिनेता के तौर पर रही है। अब अगर वे बिग बॉस के घर में कुछ महीनों के लिए ‘कैद’ होते हैं, तो दर्शकों को उनका रियल साइड देखने का मौका मिलेगा।
श्रेयस तलपड़े ने अपने करियर में कई यादगार रोल निभाए हैं। साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान के दोस्त पप्पू के किरदार से उन्होंने खास पहचान बनाई। इसके अलावा वे ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘वेलकम टू सज्जनपुर’, ‘गोलमाल 3’, ‘हाउसफुल 2’ और ‘गोलमाल अगेन’ जैसी फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब हंसाते नजर आए।
इतना ही नहीं, श्रेयस ने साउथ फिल्मों के हिंदी वर्जन में भी अपनी आवाज का जादू चलाया है। ‘पुष्पा: द राइज’ और ‘पुष्पा 2’ में उन्होंने अल्लू अर्जुन के किरदार को हिंदी में आवाज दी थी।
ये भी पढ़ें- Avatar Franchise: जेम्स कैमरून की ब्लॉकबस्टर गाथा के अगले पार्ट्स कब होंगे रिलीज? जानें पूरी डिटेल
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रेयस तलपड़े के पास 2026 में रिलीज होने वाली कई फिल्में हैं, जिनमें ‘आजाद भारत’, ‘द गेम ऑफ गिरगिट’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ शामिल हैं। टीवी पर वे 2025 से ‘Chal Bhava Citit’ शो को होस्ट कर रहे हैं, जबकि वेब सीरीज ‘Zindaginama’ में भी नजर आने वाले हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या श्रेयस तलपड़े सच में बिग बॉस मराठी 6 के घर में एंट्री लेते हैं और वहां अपनी पर्सनैलिटी से दर्शकों का दिल जीत पाते हैं या नहीं।