बिग बॉस 19 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 In Varun Dhawan And Janhvi Kapoor: ‘बिग बॉस 19’ का लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड यानी 28 सितंबर दर्शकों के लिए जबरदस्त एंटरटेनमेंट लेकर आया। इस बार का मंच ग्लैमर, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर रहा। एक तरफ बॉलीवुड स्टार्स वरुण धवन और जाह्नवी कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के प्रमोशन के लिए शिरकत की, वहीं कॉमेडियन हर्ष गुजराल और यूट्यूबर अभिषेक मल्हन भी घरवालों की क्लास लेने पहुंचे।
दरअसल, अपकमिंग एपिसोड की शुरुआत वरुण धवन, रोहित सराफ और जान्हवी कपूर की धमाकेदार एंट्री से हुई। तीनों ने सलमान खान के साथ फिल्म के टाइटल ट्रैक पर डांस किया। हालांकि, सलमान अपने मजाकिया अंदाज में डांस स्टेप्स का मजाक उड़ाते नजर आए और बोले “आपके कोरियोग्राफर ने हुनर देखकर ये स्टेप्स दिए हैं? इससे बेहतर तो मैं भी कर लेता हूं।” इस पर सेट पर मौजूद हर कोई हंस पड़ा।
लंबे समय बाद शो में वापसी करने वाले मनीष पॉल ने अपनी शायरी से घरवालों को खूब छेड़ा। वरुण और मनीष ने कंटेस्टेंट्स को टास्क दिया कि वे एक-दूसरे पर शायरी से तीखे जवाब दें। अमल मलिक, नेहल, प्रणित और आवेज दरबार ने मजेदार शायरियां सुनाईं, वहीं मृदुल तिवारी और तान्या ने पलटवार कर सभी को हंसा दिया।
कॉमेडियन हर्ष गुजराल का ह्यूमर एपिसोड की जान रहा। उन्होंने तान्या मित्तल को लेकर ऐसा मजेदार जोक सुनाया कि सलमान खान की भी हंसी छूट गई। जब उन्होंने अपनी मां और बहनों के मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स बनने की कहानी सुनानी शुरू की तो अभिषेक मल्हन ने उन्हें रोकते हुए कहा “भाई, कितना फेंकोगे?” इस पर हर्ष का जवाब था “मैं कितना भी फेंक लूं, लेकिन तान्या मित्तल से ज्यादा नहीं।” इस पंच ने माहौल हल्का कर दिया।
ये भी पढ़ें- करण जौहर की फिल्म में काम करना चाहती हैं कांतारा: चैप्टर 1 की एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत
मस्ती और कॉमेडी के बीच शो में एक शॉकिंग मोड़ भी आया। कम वोट मिलने की वजह से आवेज दरबार को घर से बेघर होना पड़ा। खास बात यह है कि पिछली कड़ी में उनकी भाभी और एक्ट्रेस गौहर खान ने शो में एंट्री ली थी और आवेज के गेम पर खुलकर अपनी राय रखी थी।