अमाल मलिक पर भड़के सलमान खान
Salman Khan Bashed Amaal Mallik: ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में एक बड़े विवाद ने सभी का ध्यान खींचा, जब शो के होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट और म्यूज़िक कम्पोजर अमाल मलिक को उनके व्यवहार को लेकर कड़ी फटकार लगाई। यह मामला पिछले हफ्ते से शुरू हुआ था जब गौरव खन्ना के कैप्टन बनने पर अमाल ने बिग बॉस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें शो में रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता और वह कभी भी बाहर निकल सकते हैं। अमाल की यह टिप्पणी दर्शकों और घरवालों के बीच काफी चर्चा में रही।
रोहित शेट्टी जब पिछले हफ्ते घर में आए थे, तब भी अमाल ने उनके सामने अपनी शिकायतें दोहराईं और ऊंचे स्वर में जवाब देकर स्थिति और बिगाड़ दी। अमाल के इस रवैये को सलमान ने बिल्कुल स्वीकार नहीं किया और वीकेंड पर उन्हें खुलकर लताड़ा। सलमान ने कहा कि अमाल का व्यवहार अपमानजनक है और वह घर में केवल उन लोगों के पीछे बातें करते हैं जिन्हें वह सामने से चुनौती नहीं दे पाते।
सलमान खान ने कड़े शब्दों में कहा कि अमाल, आपका बर्ताव शो और कंटेस्टेंट्स के प्रति ठीक नहीं है। आप स्ट्रॉन्ग लोगों से सीधे नहीं भिड़ते। अगर मैं घर में होता, तो मुख्य द्वार खुलवाकर आपको बिना किसी ऑप्शन के बाहर भेज देता। सलमान की यह बात सुनते ही घर का माहौल गंभीर हो गया और अमाल भी चुप पड़ते नजर आए। इस दौरान सलमान ने अमाल के करीबी दोस्त और प्रतियोगी शहबाज पर भी नाराजगी जताई।
सलमान खान ने कहा कि शहबाज घर में शुरुआत से ही अमाल को लेकर अतिपजेसिव रहे हैं और एक तरह से उनका ‘चमचा’ बनकर रह गए हैं। उन्होंने शहबाज को आइना दिखाते हुए कहा कि यह व्यवहार न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे खेल के लिए नुकसानदायक है। वीकेंड का वार एपिसोड का यह हिस्सा सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दर्शक दो गुटों में बंट गए हैं।
सोशल मीडिया पर कई लोग मानते हैं कि फिनाले के इतने करीब अमाल को नीचा दिखाने या फटकारने का सही समय नहीं था, जबकि अन्य दर्शकों का कहना है कि शो के नियम और सेटअप का सम्मान करना किसी भी कंटेस्टेंट की जिम्मेदारी है, जिसे अमाल ने तोड़ा है। शो अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और टॉप 5 की रेस तेज होती जा रही है। ऐसे में आने वाले एपिसोड यह तय करेंगे कि अमाल मलिक इस विवाद के बाद कैसे वापसी करते हैं और क्या वह फाइनल तक पहुंच पाते हैं या नहीं।