इतनी अमीर है तो बिग बॉस में क्यों आई है? तान्या मित्तल की फेकमफेक सुन कर बौखलाए यूजर्स
Tanya Mittal Talks About Her House: बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल का अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर उन्होंने अपने घर को लेकर शेखी बघारी है। सोशल मीडिया पर अब लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, उन्हें कहा जा रहा है, फेंकने की भी एक लिमिट होती है बहन, अब बस करो। उन्होंने अपने घर की तुलना सेवन स्टार होटल से की तो लोग उनके घर की तुलना अंबानी के अंटीलिया से करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में सोशल मीडिया पर क्या चर्चा हो रही है।
तान्या मित्तल ने पहले अपने घर को लेकर कहा था कि उनके घर के किचन की शेल्फ में लिफ्ट लगी हुई है, जहां सामान रखो और बटन दबाओ तो वह ऊपर पहुंच जाता है। लोगों को उनकी यह बात हजम नहीं हुई थी, जिसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। अब एक बार फिर उन्होंने अपने घर को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जो लोगों को हजम नहीं हो रहा है। लोग अब उनके घर देखने की इच्छा जता रहे हैं।
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेसेस को जबरदस्ती गले लगाने के लिए बच्चे को मजबूर कर रहे पवन सिंह, देखें वीडियो
यहां देखें वीडियो
तान्या मित्तल ने बिग बॉस के घर में नीलम गिरी से की गई बातचीत के दौरान बताया कि तुमने फाइव स्टार और 7 स्टार होटल देखा होगा, लेकिन मेरे घर के आगे यह सभी फीके हैं, तुम मेरा घर देखोगी तो ऐसा लगेगा मैं कहां आ गई। पूरा एक फ्लोर मेरे कपड़े के लिए है। 2500 स्क्वायर फीट में हैं, मेरे कपड़े। हर फ्लोर पर पांच नौकर रहते हैं, 2 नौकर किचन में रहते हैं और 7 ड्राइवर रहते हैं।
सोशल मीडिया पर तान्या मित्तल की टांग खिंचाई शुरू हो गई है। यूजर्स उनकी शेखी पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा इनकम टैक्स वाले कहां है? दूसरी यूजर ने लिखा, फेंकने की भी लिमिट होती है बहन, एक अन्य यूजर ने लिखा है, इतनी अमीर है तो बिग बॉस में क्यों आई है? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, इसे सदमा लगा है, यह ख्याली पुलाव पका रही है। कुछ यूजर्स ने उनका घर देखने की इच्छा जताई है।