बसीर और नेहल का रोमांस बना ‘बिग बॉस 19’ की नई सेंसेशन
Bigg Boss 19 New Drama: ‘बिग बॉस 19’ में अब रिश्तों और इमोशन्स का नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ तान्या मित्तल और मालती चाहर के बीच जमकर बहस हो रही है, वहीं दूसरी ओर बसीर और नेहल की नजदीकियां घरवालों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बन गई हैं। शो के ताज़ा एपिसोड में बसीर और नेहल को एक-दूसरे के साथ रोमांटिक टाइम बिताते देखा गया।
बसीर और नेहल के बीच का प्यार और केमिस्ट्री देखकर कई घरवाले मुस्कुराते नजर आए, लेकिन कुछ लोगों को यह रिश्ता पूरी तरह से फेक लग रहा है। कुनिका का कहना है कि अगर दोनों को एक-दूसरे के साथ अच्छा लग रहा है तो उन्हें बाकी चीज़ों के बारे में सोचना छोड़कर अपना टाइम एंजॉय करना चाहिए। लेकिन हर कोई इस सोच से सहमत नहीं दिखा। अभिषेक, गौरव और फरहाना ने बसीर-नेहल की लव स्टोरी को सिर्फ एक गेम स्ट्रैटेजी बताया। गौरव ने कहा कि कम से कम एक हफ्ता तो अपनी एक्टिंग जारी रखते ताकि घर का माहौल बदल जाता।
वहीं फरहाना का कहना था कि गेम में टिके रहने के लिए उन्हें फेक लव एंगल की जरूरत नहीं है। नेहल अपने दम पर काफी स्ट्रॉन्ग हैं। अभिषेक ने भी इस रिश्ते पर सवाल उठाते हुए कहा कि दोनों बस परफॉर्म कर रहे हैं, और असल में उनके बीच कुछ भी नहीं है। हालांकि, बसीर और नेहल की जोड़ी ने शो में रोमांस का नया ट्विस्ट जरूर जोड़ दिया है, जिससे दर्शक भी एंटरटेन हो रहे हैं। दूसरी तरफ, घर में जल्द ही चम्मचों की लड़ाई देखने को मिलने वाली है। गौरव पर आरोप है कि उन्होंने अपने हिस्से के चम्मच साफ नहीं किए।
ये भी पढ़ें- चित्रांगदा सिंह की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल से दी हेल्थ अपडेट, बोलीं- जल्द ही दौड़ने लगूंगी
कुनिका और नीलम ने गौरव की जिम्मेदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि 10 चम्मच धोने थे, क्यों नहीं धोए? इस बात पर गौरव भड़क गए और साफ कहा कि किसी भी हालत में चम्मच नहीं धोने वाले। यह झगड़ा अब पूरे घर में फैल गया है और गौरव का नया रूप देखने को मिलेगा। अब तक जिन्हें सेफ गेम खेलने वाला कहा जाता था, वही गौरव अब अपने गुस्से और ठोस रुख से सबको चौंका रहे हैं। ‘बिग बॉस 19’ में प्यार, झगड़ा और ड्रामा का यह संगम दर्शकों के लिए हर एपिसोड को और दिलचस्प बना रहा है।