
तान्या मित्तल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tanya Mittal About Personal Security: ‘बिग बॉस 19’ के घर से बाहर आने के बाद जिस कंटेस्टेंट ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह कोई और नहीं बल्कि तान्या मित्तल हैं। शो के दौरान उनके बयानों ने न सिर्फ दर्शकों को चौंकाया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी। फिनाले के मौके पर सलमान खान ने खुद कहा था कि तान्या इस सीजन की सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली कंटेस्टेंट रही हैं।
शो के अंदर तान्या के कुछ बयान ऐसे रहे, जिन पर खूब बहस हुई। खासतौर पर 150 से ज्यादा बॉडीगार्ड्स होने और बकलावा खाने के लिए दुबई जाने वाली बात ने दर्शकों को हैरान कर दिया था। इन दावों के बाद सोशल मीडिया पर तान्या को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगीं। अब बिग बॉस खत्म होने के बाद तान्या ने इन चर्चित बयानों की सच्चाई खुद सामने रखी है।
बिग बॉस 19 के बाद तान्या मित्तल अपने होम टाउन ग्वालियर लौट आई हैं। हाल ही में उन्होंने ‘न्यूज पिंच’ यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में न सिर्फ अपने बिजनेस और फैक्ट्री की झलक दिखाई, बल्कि सबसे ज्यादा वायरल दावे पर भी खुलकर बात की।
तान्या ने साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने कभी भी यह दावा नहीं किया कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड्स हैं। उन्होंने कहा, “मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। इंटरनेट पर ऐसा एक भी वीडियो नहीं है, जिसमें मैं यह कहती नजर आऊं कि मेरे पास 150 बॉडीगार्ड हैं। ये सारी बातें खुद से बनाई गई हैं।”
तान्या ने आगे बताया कि यह पूरा मामला एक मजाक से शुरू हुआ था। उनके मुताबिक, उन्होंने शो के दौरान कहा था कि उनके पास 150 से ज्यादा स्टाफ मेंबर्स हैं, जिसे जीशान ने मजाक में बॉडीगार्ड्स से जोड़ दिया। यही बात धीरे-धीरे गलत तरीके से फैल गई और लोगों ने इसे सच मान लिया।
ये भी पढ़ें- बिना एक भी डायलॉग के आएगी ‘गांधी टॉक्स’, विजय सेतुपति और अरविंद स्वामी दिखाएंगे दमदार अभिनय
हालांकि, तान्या मित्तल ने यह भी माना कि उनके पास पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड जरूर हैं, लेकिन वे कई सालों से उनके साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने किसी भी तरह की संख्या बताने से इनकार किया और कहा कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। तान्या मित्तल का कहना है कि बिग बॉस जैसे बड़े शो में कही गई छोटी सी बात भी किस तरह गलत मतलब निकालकर वायरल हो जाती है, यह पूरा मामला उसी का उदाहरण है।






