
प्रणित मोरे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Nominated Contestants: ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का सबसे बड़ा धमाका देखने को मिला है। वीकेंड का वार एपिसोड आने से पहले ही घर से एक कंटेस्टेंट की विदाई ने सभी को हैरान कर दिया है। शो के नए कैप्टन प्रणित मोरे को अचानक घर से बेघर कर दिया गया, जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा है। खास बात यह है कि यह एविक्शन वोटिंग के चलते नहीं बल्कि हेल्थ इशू के कारण हुआ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रणित को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते घर से बाहर किया गया है। हालांकि, मेकर्स ने इस एविक्शन को पूरी तरह से ड्रामा ट्विस्ट में बदल दिया है। सूत्रों की मानें तो प्रणित को घर से निकालने के बाद सीक्रेट रूम में भेजा गया है, जहां से वे बाकी घरवालों की हर हरकत पर नजर रखेंगे। घर के सदस्यों को इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि प्रणित शो से पूरी तरह बाहर नहीं हुए हैं।
‘बिग बॉस तक’ और ‘बिग बॉस वोट इन’ के वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक, प्रणित मोरे इस हफ्ते सबसे ज्यादा वोट पाने वाले कंटेस्टेंट थे। वहीं बॉटम टू में नीलम और कुनिका के नाम थे। ऐसे में फैंस के लिए यह और भी ज्यादा शॉकिंग है कि सबसे ज्यादा वोट पाने वाले कंटेस्टेंट को हेल्थ इशू की वजह से बाहर होना पड़ा।
EXCLUSIVE 🚨 Confirmed #PranitMore Has been Evicted From the Bigg Boss House.
NO SECRET ROOM TWIST Pranit Has been evicted on HEALTH GROUNDS#BiggBoss19 #BiggBoss #WeekendKaVaar pic.twitter.com/DPr0NFajvQ — Bigg Boss Insider (@BB19Insider) October 31, 2025
वहीं, अब यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि अगर प्रणित सीक्रेट रूम में हैं तो इस हफ्ते कोई और एविक्शन नहीं होगा। इसका सीधा फायदा कुनिका को मिला है, जो एक बार फिर नॉमिनेशन से बच गई हैं।
प्रणित मोरे के अचानक बाहर जाने की खबर से सोशल मीडिया पर फैंस में हलचल मच गई है। कई यूजर्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं और साथ ही इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि सीक्रेट रूम में जाने के बाद उनका गेम कैसे बदलेगा।
ये भी पढ़ें- धनश्री ने निभाया पवन सिंह से किया वादा! गुलाबी साड़ी-बिंदी में दिखीं खूबसूरत, फैंस ने लुटाया प्यार
अब देखने वाली बात यह होगी कि जब प्रणित दोबारा घर में एंट्री करेंगे, तो किन-किन घरवालों की पोल खुलने वाली है। ‘बिग बॉस 19’ का ये ट्विस्ट दर्शकों के लिए आने वाले एपिसोड्स को और रोमांचक बना रहा है।






