बिग बॉस 19 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Natalia Janoszek Out In Bigg Boss 19: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। इसी बीच हाल ही में विदेशी अभिनेत्री नतालिया जानोसजेक घर से बाहर हो गई हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में उन्हें घर से बेघर होना पड़ा। हालांकि उनका यह सफर छोटा था, लेकिन उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और कई यादगार पल छोड़े।
दरअसल, हाल ही में नतालिया ने मीडिया से बातचीत में अपने बिग बॉस के अनुभव के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि इस छोटे से सफर में उन्होंने मृदुल तिवारी और बसीर अली के साथ दोस्ती की। नतालिया ने कहा, “मृदुल के साथ हमारे बीच मुख्य समस्या बस एक-दूसरे को समझने की थी, लेकिन बसीर के साथ मैं खुलकर बात कर सकती थी। उन्होंने शो में मेरा बहुत ख्याल रखा। कैप्टेंसी टास्क के दौरान जब मेरे पास बिस्तर नहीं था, तो बसीर ने अपना बिस्तर मुझे दे दिया।”
नतालिया ने मृदुल के बारे में भी कहा कि वह बहुत प्यारे हैं, लेकिन कभी-कभी उनके दूसरे दोस्तों से मेरी बातचीत पर थोड़ी असुरक्षा महसूस होती थी। उन्होंने जोड़ा, “वे चाहते थे कि मैं उनके साथ अलग तरह से बातचीत करूं। मगर यह एक टीवी शो है, हमें लोगों से जुड़ना और बात करनी ही पड़ती है।”
इसके अलावा, नतालिया ने कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल के झगड़े पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “कभी-कभी यह असली लगता था और कभी-कभी ऐसा लगता था कि यह सिर्फ गेम का हिस्सा है। हर किसी की अपनी रणनीति होती है और मैं समझती हूं कि हर कोई अपने तरीके से खेल रहा है।”
ये भी पढ़ें- 20 साल बाद ‘पेज 3’ का री-यूनियन, तारा शर्मा ने शेयर किया कोंकणा और संध्या संग खास पल
पिछले वीकेंड का वार एपिसोड और नील के व्यवहार के बारे में नतालिया ने कहा कि शो में कई बार स्थिति अप्रत्याशित होती है। उन्होंने यह भी बताया कि जल्दी बाहर होने के बावजूद उन्हें कोई पछतावा नहीं है। नतालिया ने कहा, “शो में कभी भी कोई बाहर हो सकता है। नगमा के बहुत फॉलोअर्स थे, फिर भी वह बाहर हो गई। यही बिग बॉस का रोमांच है।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)