बिग बॉस 19: मालती चाहर ने को-कंटेस्टेंट तान्या मित्तल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'वह एडल्ट टॉयज बेचती है'
Malti Chahar Tanya Mittal Controversy: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में हर सप्ताह कंटेस्टेंट्स के बीच महासंग्राम देखने को मिल रहा है। फरहाना भट्ट के हंगामे के बाद अब घर में एक नया ड्रामा शुरू हो गया है। को-कंटेस्टेंट मालती चाहर (Malti Chahar) ने तान्या मित्तल (Tanya Mittal) के खिलाफ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिससे घर का माहौल गरमा गया है। मालती ने तान्या पर न सिर्फ गंभीर आरोप लगाए हैं बल्कि उनके ‘संस्कारी’ रवैये पर भी सवाल खड़े किए हैं।
बिग बॉस से जुड़े पेजेस के मुताबिक, तान्या मित्तल और मालती चाहर के बीच बड़ी लड़ाई होने वाली है। लड़ाई के बाद मालती ने तान्या पर सबसे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह एडल्ट टॉयज बेचती हैं और उनका यह एक बिजनेस है। इस खुलासे ने सभी घरवालों के होश उड़ा दिए हैं।
Malti ne gharwaalon ko bataaya Tanya ka raaz! 👀 Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @jiohotstar aur 10:30 baje #Colors par.#Vaseline #AppyFizz @danubeprop @CitroenIndia @vzyindia {BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19} @iamgauravkhanna @Humarabajaj6 @nehalchudasama9… pic.twitter.com/nlsZGdweC3 — Bigg Boss (@BiggBoss) October 19, 2025
एक नए प्रोमो में मालती चाहर को अभिषेक बजाज समेत बाकी घरवालों के सामने तान्या मित्तल के राज खोलते हुए दिखाया गया है। डेन्यूब में बैठकर मालती ने कहा कि तान्या बहुत सती सावित्री बनती हैं, लेकिन वह असल में ऐसी नहीं हैं। अभिषेक के यह कहने पर कि तान्या साड़ी पहनती हैं और बहुत संस्कारी हैं, मालती ने तंज कसा।
ये भी पढ़ें- दिवाली की पोस्ट की वजह से एक्ट्रेस पर लगा था हिंदू विरोधी होने का आरोप, पटाखे पर ज्ञान पड़ा था भारी
मालती ने तान्या की ‘दोहरी जिंदगी’ पर टिप्पणी करते हुए कहा, “तुम्हें सिर्फ एक साइड पता है। दूसरी साइड नहीं पता है। वह जिस तरह से खुद को दिखाती है, असल में वह इससे बिल्कुल अलग है।” मालती ने आगे कहा कि तान्या के मिनी स्कर्ट्स में भी वीडियो हैं। उन्होंने हालिया रील्स का जिक्र किया, जिसमें ‘पेटीकोट पहना है, बैक है इसकी और कोई ब्लाउज नहीं है’। मालती ने कहा, ‘समझ आ रहा है कि वह प्लेयर है और मीम मटेरियल क्यों है, कहती कुछ और है और है कुछ और।’
मालती चाहर के तान्या मित्तल को लेकर इस तरह के निजी और कैरेक्टर को जज करने वाले बयान देने के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का मानना है कि मालती ‘कैरेक्टर असैसिनेशन’ कर रही हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स तान्या का बचाव करते हुए सफाई दे रहे हैं कि उनके पुराने साड़ी वाले वीडियो उनकी स्प्रीचुअल जर्नी शुरू होने से पहले के हैं।