बिग बॉस 19 प्रोमो (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Malti Chahar And Amaal Malik Fight: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हर दिन नए ट्विस्ट और ड्रामा के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो का नया प्रोमो एक बार फिर सुर्खियों में है, जिसमें मालती चाहर और अमल मलिक के बीच गरमागरम बहस देखने को मिल रही है। प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर दोनों की बातचीत ने हलचल मचा दी है।
वीडियो में दिखाया गया है कि मालती शांत होकर बैठी होती हैं, तभी अमल मलिक पूल से बाहर निकलते हुए उनके पास आते हैं और नाराजगी जताते हैं। अमल कहते हैं, “मालती, फिर से मेरे बारे में ग्रुप में बातें कर रही हो?” बस फिर क्या था, दोनों के बीच बहस छिड़ जाती है। इस पर मालती तंज कसते हुए कहती हैं कि अमल खुद को हमेशा सही साबित करना चाहते हैं, जबकि असलियत कुछ और है।
सीन आगे बढ़ता है, जहां शहबाज तान्या से पूछते हैं कि आखिर अमल ने ऐसा क्या कहा। तान्या बताती हैं कि अमल ने घर के बाहर मालती से “सिर्फ पांच मिनट की मुलाकात” की बात कही थी। लेकिन मालती इस बात से इंकार करती हैं और कहती हैं, “चार गाने सुनाए थे उसने मुझे, पांच मिनट की बात कैसे कह सकता है!”
TODAY #BiggBoss19 PROMO 🚨🚨!!
Phir se takraaye #AmaalMallik aur #MaltiChahar Kya ye tiff ghar mein hungama machayegi? 🧐#BiggBoss19 #BiggBoss #BB19 #BB pic.twitter.com/vbf81M0MKi — BIGG BOSS 19 Tak (@BiggBoss19Tak) November 3, 2025
इसके बाद माहौल और तनावपूर्ण हो जाता है। मालती कहती हैं, “मेरे पापा तक को पता है कि हम कब मिले और क्या बात हुई।” वह अमल की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए कैमरे पर कहती हैं, “मैं दो मिनट में प्रूफ कर सकती हूं।” सोशल मीडिया पर अब दोनों के रिश्ते को लेकर फैंस में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कई यूजर्स का कहना है कि मालती और अमल के बीच पुराना रिश्ता हो सकता है, जबकि कुछ मानते हैं कि दोनों के बीच कोई बड़ा राज छिपा है।
ये भी पढ़ें- बेटी के लिए मिहिर लेगा बड़ा फैसला, भड़क उठेगी तुलसी, दोनों के बीच होगी लड़ाई
ट्विटर पर एक फैन ने लिखा, “ये दोनों कुछ बड़ा छुपा रहे हैं, असली ड्रामा अब शुरू होगा।” वहीं, शो के प्रमो में जानबूझकर रहस्य बनाए रखा गया है, ताकि दर्शकों की उत्सुकता बनी रहे। इस बीच, शो से प्रणित मोरे के मेडिकल इमरजेंसी के कारण बाहर होने की खबर भी आई है, जिससे घर का माहौल और बदल गया है। अब सबकी नजर आज रात के एपिसोड पर है। जहां मालती और अमल के टकराव की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।