गौरव खन्ना और अशनूर कौर समेत ये हैं बिग बॉस 19 के टॉप 6
Top 6 Contestants: सलमान खान का शो बिग बॉस 19 लगातार चर्चा में बना हुआ है। टीआरपी लिस्ट में भले ही यह शो अपनी पोजीशन बनाने में नाकामयाब साबित हुआ हो लेकिन इस सीजन को दर्शन बेहतरीन सीजन बता रहे हैं, क्योंकि पिछले सीजन के मुकाबले इस बार काफी कुछ मसाला दर्शकों को देखने को मिल रहा है। शो के शुरुआत में ही ढेर सारे नए कांसेप्ट दिखाए गए वहीं शो के शुरुआती दौर में ही डबल एक्शन भी देखने को मिला है।
नगमा मिराजकर और नतालिया बाहर हुई हैं। अब बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद नगमा ने अपनी तरफ से टॉप सिक्स कंटेस्टेंट्स की भविष्यवाणी की है, उनकी इस लिस्ट में गौरव खन्ना और अशनूर कौर का नाम तो शामिल है लेकिन वह कुछ और कंटेस्टेंट्स को भी बेहद दमदार मान रही हैं।
ये भी पढ़ें- शंकर महादेवन और प्रसून जोशी ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दिया खास तोहफा
नगमा मिराजकर की टॉप सिक्स की लिस्ट में अवेज दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे और अभिषेक बजाज का नाम शामिल है। नगमा ने बताया कि प्रणीत मोर बेहद एक्टिव रहते हैं। वहीं गौरव खन्ना एक्टिव नहीं रहते। वह दूसरों के मुद्दों में लाइमलाइट ढूंढते हैं, जबकि मृदुल तिवारी और अशनूर कौर के बारे में उन्होंने कहा कि यह लोग लगातार लाइमलाइट में बने रहते हैं। अवेज दरबार के बारे में भी उन्होंने कहा कि वह मजबूत कंटेस्टेंट है और टॉप सिक्स में जरूर पहुंचेंगे।
नगमा मिराजकर की अगर बात करें तो शो के शुरुआती दौर में ही उनका सफर खत्म हो गया है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अवेज और नगमा दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दिसंबर के महीने में दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन बिग बॉस में आने की वजह से फिलहाल दोनों की शादी की डेट पोस्टपोन हो सकती है। अब देखना यह होगा कि क्या कपल बिग बॉस कंप्लीट होने के बाद शादी के बंधन में बंधता है या फिर नगमा की बिग बॉस के घर में वापसी कराई जाती है और बिग बॉस के घर में दोनों की शादी होती है?
बिग बॉस के हर सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री शो के आखिरी वक्त में या फिर मिड में की जाती है लेकिन इस बार शो के शुरुआत में ही वाइल्डकार्ड एंट्री भी दिखाई गई। बिग बॉस के घर में इस बार लोकतंत्र का खेल दिखाया जा रहा है। सीक्रेट रूम के अलावा एक और कमरा है जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इस बार बिग बॉस 19 में बहुत कुछ नया दर्शकों को देखने को मिल रहा है।