हर्ष गुजराल ने तान्या मित्तल को किया रोस्ट, बिग बॉस 19 WKV में बने थे मेहमान
Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 में वीकेंड का वार के दौरान दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का लेवल बढ़ने वाला है। मशहूर कॉमेडियन हर्ष गुजराल वीकेंड का वार पर सलमान खान के साथ मंच साझा करते हुए नजर आने वाले हैं। इस दौरान उन्होंने कई कंटेस्टेंट्स को रोस्ट भी किया। वह बिग बॉस के घर में नहीं गए लेकिन मंच से कंटेस्टेंट्स की जमकर खिल्ली उड़ाई है। हर्ष गुजराल के साथ बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुके अभिषेक मल्हान भी पहुंचे हैं, आइए जानते हैं उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर क्या मस्ती की।
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें हर्ष गुजराल, प्रणीत मोरे, बशीर अली और तान्या मित्तल को रोस्ट करते हुए नजर आए हैं। जब तान्या मित्तल को हर्ष गुजराल ने रोस्ट किया, तान्या मित्तल का चेहरा उतर गया था।
हर्ष गुजराल ने सबसे पहले प्रणीत का नाम लिया और उनसे पूछा कितने साल से कॉमेडी कर रहा है। प्रणीत ने कहा 7 साल से हर्ष गुजराल ने जवाब दिया, आज पहली बार तुम पर गर्व महसूस कर रहे हैं हम। सभी हंसने लगे। हर्ष ने बशीर को रोस्ट करते हुए कहा मेरे पिताजी घर में अचानक चिल्ला पड़े और मुझसे कहा- फटाफट जाओ बशीर ने कपड़े पहन लिए हैं। इसके बाद हर्ष गुजराल में तान्या मित्तल को रोस्ट करना शुरू किया और हर्ष अचानक से बेहिसाब बड़ी-बड़ी बातें करने लगे, उन्होंने लंबी-लंबी फेंकना शुरू कर दिया। जब अभिषेक मल्हान ने कहा बस कर भाई कितनी फेंकेगा, तो हर्ष गुजराल ने जवाब दिया कितनी भी फेक लूं मैं तान्या से ज्यादा लंबी तो नहीं फेंक सकता। हर्ष की बात सुनकर तान्या का मुंह उतर गया।
ये भी पढ़ें- फनी डायलॉग्स ने दर्शकों को हंसने पर किया मजबूर, हॉरर कॉमेडी फार्मूला हिट
हर्ष गुजराल और अभिषेक की बातें सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसते हुए नजर आए। सलमान खान भी खूब मजा ले रहे थे। तान्या की बात करते हुए हर्ष गुजराल ने यह तक कहा कि बाय गॉड इनकी वजह से हमारे देश की जीडीपी गिर गई है। हर्ष गुजराल के काम की अगर बात करें तो वह मशहूर कॉमेडियन हैं, अपनी स्टैंड अप कॉमेडी के लिए पहचाने जाते हैं। लेकिन वह टीवी के रियलिटी शो ट्रेटर्स का हिस्सा रहे थे और वह इस शो में फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुए थे।