फरहाना ने उड़ाया गौरव खन्ना का मजाक
Gaurav Khanna and Farrhana Bhatt Fight: ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो की शुरुआत से ही सभी कंटेस्टेंट्स अपनी रणनीति और स्वभाव के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन इस बार चर्चा में हैं टीवी के जाने-माने एक्टर गौरव खन्ना। अब तक शांत और संयमित दिखाई देने वाले गौरव का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा है। मेकर्स द्वारा शेयर किए गए ताजा प्रोमो में गौरव खन्ना पहली बार पूरे जोश और गुस्से में नजर आ रहे हैं।
दरअसल, शो में इस वक्त कैप्टेंसी टास्क चल रहा था, जिसमें गौरव को अमाल मलिक ने हरा दिया। हार के बाद गौरव थोड़ा निराश नजर आए, लेकिन असली ट्विस्ट तब आया जब घर की दो सदस्याएं तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। प्रोमो में दोनों को डांस करते और मजाकिया लहजे में कहते हुए देखा गया कि अब गौरव खन्ना का क्या होगा? तान्या आगे कहती हैं कि शहबाज, तुमने गौरव के साथ अच्छा नहीं किया।
तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट की हरकतें देख गौरव का पारा चढ़ गया। गौरव ने दोनों को फटकार लगाते हुए कहा कि चाहे कितनी भी ताली बजा लो, जीके यहीं रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि तू भी ये देखेगी कि मैं इस शो में कैसे टिकता हूं। गौरव की बात सुनकर फरहाना ने तंज कसते हुए पूछा कि औप कौन हो? इस पर गौरव का जवाब था कि मैं हूं सुपरस्टार टीवी का और बिग बॉस का। उनका यह डायलॉग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
इसके बाद फरहाना ने उन्हें डरपोक कहा, जिस पर गौरव ने पलटवार करते हुए कहा कि तू फिनाले में मेरे लिए ताली बजाने वाली है। याद रखना, तू पहचानी जाएगी कि गौरव खन्ना के सीजन में आई थी। गौरव का यह आत्मविश्वास और एटीट्यूड फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर दर्शक गौरव के सपोर्ट में उतर आए हैं।
कई फैंस का कहना है कि आखिरकार गौरव ने अपना असली रंग दिखा दिया। वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि तान्या और फरहाना को किसी का मजाक उड़ाने से पहले सोच लेना चाहिए था। ‘बिग बॉस 19’ के इस सीजन में हर हफ्ते नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, और गौरव खन्ना का यह एटीट्यूड वाला मोमेंट शो को और दिलचस्प बना रहा है।