फरहाना भट्ट और अमाल मलिक (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Farhana Bhatt Legal Notice Amaal Mallik: बिग बॉस 19 में जहां घर के अंदर झगड़े, दोस्ती और ड्रामा देखने को मिल रहा है, वहीं बाहर भी विवादों की आग तेज होती जा रही है। इस बार शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट चर्चा में हैं लेकिन किसी टास्क या झगड़े की वजह से नहीं, बल्कि कानूनी मामले के चलते।
दरअसल, फरहाना भट्ट के परिवार ने हाल ही में अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी भिंडर के खिलाफ 1 करोड़ रुपये के मुआवजे के साथ एक लीगल नोटिस भेजा है। यह नोटिस उस बयान को लेकर जारी किया गया है, जो रोशन ने एक यूट्यूब इंटरव्यू में फरहाना के खिलाफ दिया था।
कुछ दिनों पहले रोशन गैरी भिंडर ने ‘फीफाफूज’ नामक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था “वो बुरी आतंकवादी जैसी है, जो दूसरों का खून चूसकर हंसती है।” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। फरहाना के परिवार ने अब इसे गंभीर मानते हुए कानूनी कदम उठाया है।
फरहाना की टीम ने उनके ऑफिशियल एक्स (Twitter) अकाउंट से यह जानकारी साझा की और लिखा कि “हम पुष्टि करते हैं कि फरहाना भट्ट के खिलाफ की गई अपमानजनक और घृणास्पद टिप्पणी पर कानूनी नोटिस जारी किया गया है।”
यह नोटिस मिसेज रोशन गैरी भिंडर, फीफाफूज यूट्यूब चैनल, और यूट्यूब इंडिया को भेजा गया है। परिवार ने वीडियो को तुरंत हटाने और फरहाना की इमेज खराब करने के लिए पब्लिक माफी और 1 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है। नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया कि फरहाना का परिवार किसी भी नकारात्मक विवाद में उतरना नहीं चाहता, बल्कि कानून के दायरे में रहकर ही जवाब देना पसंद करता है।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव के बीच ‘निरहुआ’ ने ‘नीलम गिरी’ के लिए मांगा वोट, भड़के लोग, बीजेपी नेता को लगाई फटकार
बता दें, फरहाना भट्ट न केवल एक एक्ट्रेस हैं बल्कि नेशनल लेवल ताइक्वांडो एथलीट भी हैं। बिग बॉस 19 में उनका बेबाक और आत्मविश्वासी अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। जहां शो में वे अपने दमदार गेम से आगे बढ़ रही हैं, वहीं अब उनका परिवार भी हर मोर्चे पर मजबूती से उनके साथ खड़ा है।