तान्या मित्तल और अमाल मलिक (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Upcoming Twist: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपनी धमाकेदार लाइन-अप और रोमांचक एपिसोड्स के चलते दर्शकों का पूरा ध्यान खींच रहा है। हालिया एपिसोड भी कुछ कम धमाकेदार नहीं रहा। इस बार का सबसे बड़ा ड्रामा तब शुरू हुआ जब सिंगर अमाल मलिक ने कंटेस्टेंट अवेज दरबार पर नकली फॉलोअर्स होने का आरोप लगाया। उनके इस बयान के बाद घर में गर्मागरम बहस छिड़ गई और सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर जमकर चर्चा होने लगी।
दरअसल, घर के अंदर बातचीत के दौरान अमाल ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि अवेज के असली फॉलोअर्स हैं। 30 मिलियन में से 25 मिलियन फेक हैं। मैंने देखा कि उनका ट्रैक्शन कितना ज्यादा है। मैं उन्हें अपने गानों के प्रचार के लिए पैसे देता हूं और इसीलिए अब तक वह मुझसे लड़ाई नहीं कर रहे थे। अगर वह असली मर्द हैं, तो मेरे गानों का इस्तेमाल नहीं करेंगे।”
शो का नया प्रोमो और भी मजेदार नजर आया। इसमें तान्या मित्तल और अमाल मलिक घर के राजा-रानी बनकर शानदार एक्टिंग कर रहे हैं। शहबाज पंखा हिलाकर उन्हें हवा दे रहे हैं, वहीं जीशान पानी पिला रहे हैं। प्रोमो में शहबाज तान्या को प्लेट देते हैं और अमाल खुद हाथों से खाना खिलाते नजर आते हैं। इस दौरान शहबाज को घर के महाराजा का पिता कहा जाता है, जिससे हंसी-खुशी का माहौल बन गया।
दूसरे प्रोमो में प्रणित अलग मूड में दिखाई दे रहे हैं। उनकी अमाल के साथ भिड़ंत होती है। अमाल कहते हैं, “तू तो नल्ला है,” तो प्रणित जवाब देते हैं, “इतना जहर भरा है तेरे में। गाता कम है, बजता ज्यादा है।” जब अमाल ने उन्हें टच किया, तो प्रणित बौखलाए और बोले, “टच मत किया कर।” इस खेल-झगड़े वाले ड्रामा से दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया।
ये भी पढ़ें- फर्जी है ‘कांतारा संकल्प’ वाला पोस्टर, ऋषभ शेट्टी बोल- मेकर्स का इससे कोई लेना-देना नहीं
वहीं, वीकेंड के वार में सलमान खान ने अमाल मलिक और शहबाज बदेशा के उस प्रैंक की तारीफ की जिसमें उन्होंने घर के अंदर झगड़े भड़काने के लिए कंटेस्टेंट्स के खाने-पीने की चीजें और कपड़े छिपाए थे। हालांकि, दर्शकों ने इसे थोड़ा बोरिंग माना। इसके अलावा, नेहल चुडासमा को घर से बेघर होने वाली तीसरी कंटेस्टेंट घोषित किया गया, लेकिन उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया गया, जो अगले ट्विस्ट का इशारा है।